/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/24/PMmm-20.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में 1 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000 की पहली किस्त जारी कर दी. मंच पर किसानों को एक-एक करके बुलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें प्रतीकात्मक रूप से बैंक का चेक सौंपा. किसानों को संबोधित करने के साथ ही गोरखपुर के लोगों को पीएम बड़ी सौगात भी दी. मोदी ने मंच से ही 2003 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को लोकार्पण एवं 8422 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही गुजरात से गोरखपुर तक गैस पाइपलाइन वाली योजना का भी लोकार्पण किया. यह देश की सबसे लंबी 1987 किलोमीटर वाली गैस पाइपलाइन होगी. गोरखपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद कुंभ में स्नान किया.
यह भी पढ़ें ः 20 POINTS: पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों को दी चेतावनी, कहा- किसानों की बददुआएं उनकी राजनीति को तहस-नहस कर देगी
पीएम नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में कहा, यह सब इसलिए हो रहा है कि आपने मुझे फैसले लेने के लिए ताकत दी, आपका आशीर्वाद ऐसे ही बना रहे, इसी कामना के साथ देश के सभी किसानों को सिर झुकाकर नमन करता हूं. यही कारण है कि भारत पुरानी स्थिति से बाहर निकलता जा रहा है, यह सब इसलिए हो रहा है, क्योंकि आपने पिछले चुनाव में मुझे चुनकर भेजा. बीते साढ़े चार साल में केंद्र सरकार ने देश में विकास की नई धारा का प्रवाह किया है. ऐसी कई योजनाओं के लाभार्थियों का चयन वैज्ञानिक तरीके से किया जा रहा है. सभी पंथ, जाति, मजहब के लोगों को हमारी योजनाओं के लाभ मिलने तय हैं.
लाइव : प्रधानमंत्री श्री @narendramodi गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में #PMKisan योजना का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं। https://t.co/MAfq3cjWGt
— BJP (@BJP4India) February 24, 2019
नरेंद्र मोदी ने कहा, पूर्वांचल की कनेक्टिविटी को और आधुनिक बनाया जा रहा है. वाल्मीकिनगर और गोरखपुर सेक्शन का बिजलीकरण किया गया है. यहां भी अब इलेक्ट्रिक इंजन बनाए जाएंगे. पूर्वांचल की स्वास्थ्य योजनाओं को मजबूती देने के लिए आज कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया है. गोरखपुर एम्स में आज से मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा. हमने बांस से जुड़े कानून बदल दिया. हमारी सरकार आदिवासियों के कल्याण करने को भी प्रतिबद्ध है, वन धन केंद्र बनाए जा रहे हैं.
उन्होंने कहा, किसानों की बंजर भूमि पर सोलर प्लांट लगाने की योजना है. यह अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के हमारे व्यापक अभियान का हिस्सा है. किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराने के लिए नई योजना शुरू की गई है. इससे सिंचाई मुफ्त में हो पाएगी, जरूरत से अधिक बिजली हुई तो ये बिजली बेचकर किसान कमाई करेंगे. इस साल कामधेनु आयोग बनाने का फैसला लिया गया है. यह आयोग नीतियों की समीक्षा करेगा और दूध उत्पादन बढ़ाने के उपाय सुझाएगा.
यह भी पढ़ें ः आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बारे में
प्रधानमंत्री ने कहा, ऐसे समय में ब्याज दर में 3 फीसद अतिरिक्त छूट दी जाएगी. प्राकृतिक आपदा की स्थिति में ऋण में छूट की सीमा बढ़ा दी गई है. अब किसान को किसी के पास कर्ज लेने के लिए नहीं जाना होगा. आपको याद होगा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के लिए और नॉर्थ ईस्ट के लोगों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया था, अब हमारी सरकार ने मछली पालन के लिए अलग से मंत्रालय बनाने का फैसला किया गया है. इससे इन दोनों क्षेत्रों में फंड की उपलब्धता बढ़ जाएगी. मछली पालन से जुड़े हर पहलू पर ध्यान देने के लिए इस बजट में सरकार ने अलग से एक विभाग बनाने का ऐलान किया है.
पीएम ने कहा, केसीसी की सुविधा दुग्ध उत्पादकों और मत्स्य पालकों के लिए शुरू की गई है. कर्ज मिलने में आसानी हो, इसके लिए हमने बहुत बड़ा फैसला लिया है. अब केसीसी के जरिए एक लाख साठ हजार बिना गारंटी लोन ले पाएंगे. पशुपालन और मछलीपालन के लिए तो हमारी प्रयास निरंतर जारी हैं. खेती या दूसरे व्यवसाय इन सभी पर ध्यान देने के लिए लोन की सुविधा को भी बहुत आसान बनाया गया है. पिछले साल 11 लाख करोड़ से अधिक का लोन लोगों को दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, किसान अपने आय दोगुनी कर सके, इसके लिए सरकार खेती के पारंपरिक विकल्पों के अलावा अन्य तरीकों को भी बढ़ावा दे रही है. मौसम की मार से किसानों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है. किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले, इसके लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले सालों में 17 करोड़ स्वाइल हेल्थ कार्ड जारी किए जा चुके हैं. खेती पर होने वाला खर्च कम करने के साथ किसान को उचित पैदावार मिले, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें ः बिरसा मुंडा और जमशेदजी टाटा ने झारखंड के साथ पूरे देश का नाम बढ़ाया : पीएम नरेंद्र मोदी
उन्होंने कहा, हमारी सरकार एक नई एप्रोच के साथ नई व्यवस्थाओं का निर्माण कर रही है. जो बातें पहले लोग नामुमकिन समझते थे, उन्हें मुमकिन किया गया है. अभी भी किसी का बैंक में खाता नहीं है तो उन्हें अकाउंट खुलवाना होगा. मैं बिचौलिये के हाथ में एक नया पैसा नहीं जाने दूंगा. पीएम किसान सम्मान निधि को भी फूलप्रूफ बनाया गया है, ताकि किसानों के अधिकार कोई छीन न सके, इसमें बिचौलिये के लिए कोई जगह नहीं है. अगर आपके पास आधार नहीं है तो आप आवेदन कर सकते हैं, उसका पंजीयन नंबर ही काफी होगा.
पीएम मोदी ने कहा, हमारी योजना ऐसी है कि पीढ़ियों तक इसका लाभ मिलेगा. ये नया भारत है. इसमें केंद्र सरकार जितना पैसा किसी गरीब के लिए भेजती है, वो पूरा पैसा सीधा उसके खाते में पहुंचता है, अब वो दिन चले गए, जब केंद्र सरकार से एक रुपये निकलता था, तो सिर्फ 15 पैसा पहुंचता था. इन सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कोई प्रदर्शन नहीं हुआ था, इन्हें पूरा न करके कर्जमाफी करना आसान था, कांग्रेस के चेले चपाटों का लाभ होता, मेरे गरीब किसानों का लाभ नहीं होता.
उन्होंने कहा, हमारी सरकार प्रधानमंत्री सिंचाई योजना पर करीब एक लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है, लटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है. किसानों को सीधा पैसा देकर देश के गांवों में कितना बड़ा निवेश मोदी सरकार कर रही है, हमारी लिए कर्जमाफी का फैसला आसान था, लेकिन मोदी ऐसा पाप कभी सोच भी नहीं सकता. ये दस साल में एक बार वोट बटोरने और किसानों की आखों में धूल झोंकने के लिए योजना लाते थे, हमारी योजना ऐसी है कि हर साल मिलेगी, 12 करोड़ किसानों को मिलेगी. कोई बिचौलिया नहीं, दलाल नहीं, न जाति और न धर्म, जिसके पास 5 एकड़ या उससे कम जमीन है, उसके खाते में सीधा पैसा जाएगा.
यह भी पढ़ें ः राहुल गांधी बोले, मां से बढ़कर थी मेरी दादी, बॉडीगार्ड ने की हत्या, जिसे मुझे बैंडमिंटन सिखाया था
पीएम ने कहा, हम जो योजना लाए हैं, साल में 2000 रुपये तीन बार किसानों के खाते में जाएंगे, हर दस साल में साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये देंगे. 12 करोड़ किसानों में से सिर्फ हजारों किसानों के ही कर्ज माफ किए गए, 35 हजार किसान तो ऐसे थे, जिनका किसानी से लेना देना ही नहीं था. ऐसी झूठी बातें करने वालों पर क्या किसान भरोसा करेगा. ये 52 हजार करोड़ रुपये भी दस साल में एक बार और वो भी चुनाव से पहले बड़ी-बड़ी बातों के साथ. 6 लाख करोड़ रुपये कर्ज था और उन्होंने मात्र 52 हजार करोड़ रुपये माफ किया.
प्रधानमंत्री ने कहा, 2008 में सरकारी दफ्तर के हिसाब से किसानों पर 6 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था. उन्होंने कर्जमाफी की तो सभी 6 लाख रुपये माफ होने चाहिए थे, 2009 में चुनाव हुआ, वे कुर्सी पर चिपक गए, रिमोट कंट्रोल चालू हो गया, सब चुप हो गए, चेले-चपाटे भी चुप हो गए. हम संसद में बोले हैं और बजट में पैसा अलॉट करके बोले हैं, ये हमारी ईमानदारी है. चुनाव से पहले सारे महामिलावटी लोग एक हो गए हैं, कांग्रेस हो, सपा हो, बसपा हो, इनलोगों को दस साल में एक बार किसान याद आ जाते हैं. हर दस साल में कर्जमाफी की याद आ जाती है, उन्हें पता नहीं था कि मोदी कुछ अलग कर देगा.
उन्होंने कहा, जब केंद्र में किसान की चिंता करने वाली सरकार होती है, तभी इस तरह की योजनाएं मुमकिन होती हैं. विरोधी तमाम तरह के दुष्प्रचार कर रहे हैं, उनके चक्कर में न आएं, ये आपका पैसा है, कोई इसे वापस नहीं ले सकता, खुद मोदी भी नहीं, ऐसे अफवाह फैलाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे देना. झूठ बोलना, अफवाह फैलाना विरोधियों की जन्मजात दिक्कत है. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि इस योजना को लेकर किसी के बहकावे में न आएं, आपने संसद में देखा होगा, जैसे ही इस योजना की घोषणा हुई, चेहरा लटक गया था. राज्यों को केवल किसानों की सही लिस्ट हम तक पहुंचानी है, मैं उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड की सरकारों का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने अपने काम को प्राथमिकता दी, अभी कई सरकारों की नींद अभी नहीं खुली है, मैं इन सरकारों को चेतावनी देता हूं कि आपने किसानों की सूची समय से नहीं पहुंचाई तो किसानों की बददुआएं आपकी राजनीति को तहस-नहस कर देगी.
यह भी पढ़ें ः मन की बात में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया वॉर मेमोरियल का जिक्र, जानें क्या है खासियत
पीएम ने कहा, इस योजना में जो पैसे किसानों को दिए जाएंगे, उसकी पाई-पाई केंद्र सरकार की तरफ से दी जाएगी, राज्य सरकारों को कुछ नहीं करना है. 2000 रुपये की पहली किश्त किसानों के खातों में जमा की गई है, कुछ किसानों को अभी सर्टिफिकेट भी दिए गए हैं, जिन किसानों को आज पहली किश्त नहीं मिली है, उन्हें आने वाले कुछ ही हफ्तों में पहली किश्त मिल जाएगी. अब किसानों को बीज, खाद, दवा, बिजली बिल भरने के लिए परेशान नहीं होना होगा, केंद्र सरकार हर साल 6 हजार रुपये सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी. देश के 12 करोड़ छोटे किसान जिनके पास 5 एकड़ या उससे कम जमीन है ऐसे सभी किसानों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा, अब तक 2021 करोड़ रुपये अब तक किसानों के खाते में जा चुके हैं. टोटल 12 करोड़ किसानों के खातों में यह रकम जाएगी. यह तो अभी शुरुआत है. इस योजना के तहत हर साल लगभग 75 हजार करोड़ रुपये किसानों के खाते में सीधा पहुंचने वाले हैं. किसान 2022 तक अपनी आय दोगुनी कर सके, मैं इसके लिए कोशिश कर रहा हूं. बीते वर्षों में किए गए अथक प्रयास के बाद आज मैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को देश के किसानों के चरणों में अर्पित करता हूं. देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के किसान इसमें शामिल हैं. कांग्रेस में किसान का भला करने की नीयत नहीं थी, इसलिए वे किसानों के लिए सही निर्णय नहीं ले सकते थे. इसी हालात को बदलने के लिए पिछली बार आपने बीजेपी सरकार बनाया. सड़क, रेल, गैस जैसे क्षेत्रों से जुड़ी ये परियोजनाएं जीवन को आसान बनाने वाली हैं. गोरखपुर सहित पूर्वांचल को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के शुभारंभ के अवसर पर देश भर के करोड़ों किसान परिवारों को बधाई देता हूं.
यह भी पढ़ें ः राहुल गांधी ने एक फिर राज बब्बर पर जताया भरोसा, सौंपी यूपी चुनाव अभियान समिति की कमान
उन्होंने कहा, मैं गोरखपुर के लोगों को दोहरी बधाई देता हूं, क्योंकि वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत के साक्षात गवाह बन रहे हैं. आज ही गोरखपुर और पूर्वांचल के विकास से जुड़ी करीब 10 हजार करोड़ की परियोजना का उद्घाटन व शिलान्यास किया गया है. बाबा गोरखनाथ की धरती पर आप सभी के बीच मुझे अनेक बार आने का सौभाग्य मिला है, लेकिन आज का दिन देश के इतिहास में दर्ज होने जा रहा है. आज का दिन सामान्य दिन नहीं है. लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान कहा था, उसी मंत्र को याद करते हुए आज के पवित्र दिन किसानों के लिए बड़ा काम हुआ है. आजादी के बाद किसानों के लिए सबसे बड़ी योजना इस धरती से शुरू हुआ है. प्रधानमंत्री ने कहा- तकनीक के माध्यम से जुड़े देश भर के सभी किसान भाइयों का मैं अभिनंद करता हूं.
Source : News Nation Bureau