सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का पांचवां चरण भी सोमवार को पूरा हो जाएगा. इस चरण में 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 6 मई को होने वाले इस चरण के चुनाव के बारे में आइए जानें 10 महत्वपूर्ण तथ्य...
- इस चरण में यूपी की सबसे ज्यादा-14, बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर-2, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-7, राजस्थान-12, और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण में यूपी की अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, धौरहरा, सीतापुर, मोहनलाल गंज, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, और गोंडा में मतदान होगा. इसके साथ-साथ बिहार की सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीट पर भी वोट डाले जाएंगे.
पांचवां चरणः देखिए आपके क्षेत्र का कौन सा उम्मीदवार कितना है अमीर, यहां है सभी की कुंडली
- राजस्थान की श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीटों के उम्मीदवारों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी. मध्य प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बेतूल सीट के लिए भी वोटिंग होगी.
- पहली सीट है अमेठी की जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने हैं बीजेपी की फायर ब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री बीजेपी स्मृति ईरानी. रायबरेली से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को बीजेपी के दिनेश प्रताप सिंह टक्कर दे रहे हैं.
- मधुबनी सीट पर महागठबंधन की वीआईपी के बद्री कुमार के सामने बीजेपी के अशोक यादव और पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद हैं जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. हाजीपुर से लोकजनशक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस का मुकाबला आरजेडी के शिव चंदर राम से है. सारण सीट पर आरजेडी के चंद्रिका राय को बीजेपी के नेता राजीव प्रताप रूडी से मुकाबला करना है.
- झारखंड में हजारीबाग सीट से बीजेपी के नेता और केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का मुकाबला कांग्रेस नेता गोपाल साहू से है. खूंटी में बीजेपी के अर्जुन मुंडा के सामने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा हैं. रांची से बीजेपी के संजय सेठ को कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय टक्कर दे रहे हैं.
- बीकानेर से बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सामने कांग्रेस नेता मदनगोपाल मेघवाल हैं तो जयपुर ग्रामीण से केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को कांग्रेस की कृष्णा पूनिया टक्कर दे रही हैं. ज़ाहिर है पांचवा चरण बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है क्योंकि इस चरण में कांग्रेस के कैप्टन खुद मैदान में है और उनको स्मृति ईरानी से कड़ी टक्कर भी मिल रही है.
- कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और लखनऊ से समाजवादी पार्टी (सपा) की प्रत्याशी पूनम सिन्हा पांचवें चरण के होने वाले लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं.
- सबसे ज्यादा सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार उतारें हैं. इस चरण की 48 सीटों पर बीजेपी की साख दांव पर लगी है. उम्मीदवारों के मामले में कांग्रेस इस चरण में बीजेपी से थोड़ा पीछे हैं. कांग्रेस ने 51 में से 46 सीटों पर अपने कैंडिडेट मैदान में उतारे हैं.
- उम्मीदवारों के मामले में बीएसपी तीसरी बड़ी पार्टी है. बीएसपी के 33 उम्मीदवार इस चरण में चुनावी मैदान में हैं. सीपीएम इस चरण में 11 सीटों पर ताल ठोक रही है. 9 सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ेंः अगर किसी पार्टी को नहीं मिला बहुमत तो ये होंगे किंगमेकर...
- शिवसेना ने इस चरण में 5 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं सीपीआई के तीन उम्मीदवार इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टियों के अलावा इस चरण में 511 निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
- बीजेपी के 48 उम्मीदवारों में से 38, कांग्रेस के 45 उम्मीदवारों में से 32, बसपा के 33 उम्मीदवारों में से 17, 9 सपा उम्मीदवारों में से आठ और 252 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 31 ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति की घोषणा की है.
- पांचवें चरण में कुल 8.76 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला तय करेंगे. चुनाव आयोग ने इस चरण में वोटिंग के लिए कुल 96 हजार 88 मतदान केंद्र बनाए हैं.
- इस फेज में 8.76 करोड़ मतदाताता हैं जिनमें से 4.63 वोटर पुरुष व 4.13 करोड़ वोटर महिलाएं हैं. इस चरण में 2,214 थर्ड जेंडर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
Source : DRIGRAJ MADHESHIA