बारामूला और जम्मू की दो सीटों पर हो रहे मतदान में वोटरों का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कई पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें देखी गईं. यही वजह है कि सुबह 9 बजे तक इन दो सीटों पर 14.12 फीसदी मतदान हो चुका था. जम्मू में उधमपुर में कश्मीरी पंडितों ने भी वोट डालें. ये कश्मीरी पंडित खास वोटिंग के लिए देश के अन्य शहरों से आए हैं.
बारामूला में शुरुआती मतदान की गति काफी धीमी रही. पहले घंटे में महज 5.80 फीसदी वोट ही डाले गए. बांदीपुरा में 5.97 फीसदी तो कुपवाड़ा में सर्वाधिक 7.98 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. देश के विभिन्न हिस्सों में रहे कश्मीरी पंडितों ने भी जम्मू पहुंच कर वोटिंग में उत्साह से भाग लिया. 10.24 प्रवासियों पंडितों ने बारामूला में वोट डाले.
पीपुल कांफ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने लोगों से बड़ी संख्या में घरों से निकल कर मतदान करने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं से कहा, 'यह चुनाव बदलाव लाने वाला है. यह चुनाव ठहराव से बदलाव की ओर लेकर जाएगा.' बारामूला की तुलना में जम्मू में कम मतदान हुआ है. जम्मूमें 14.12 फीसदी, सांबा में 16.52, राजौरी में 11.88 औरपूंछ में 12.98 फीसदी वोट पड़े हैं.
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2019) के पहले चरण में आज देश के 91 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में जिन 20 राज्यों में वोटिंग हो रही है, उनमें दो केंद्र शासित प्रदेश भी शामिल हैं. इस बार लोकसभा चुनाव में कहीं 7 से 5 तो कहीं 7 से 4 बजे तक मतदान होगा.
कई सीटों पर पहले चरण में मतदान का समय अलग-अलग है. अधिकांश संसदीय क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रखा गया है, वहीं नक्सली प्रभावित क्षेत्र और पूर्वोत्तर राज्यों में मतदान सुबह 7 से 5 बजे, 7 से 4 बजे और 7 से 3 बजे के बीच होगा.
उत्तराखंड में पहले चरण का मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा. यूपी, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, अंडमान-निकोबार द्वीप, लक्ष्यद्वीप में लोग सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. आंध्र प्रदेश में अरकू लोकसभा सीट को छोड़कर सुबह 7 से 6 बजे के बीच मतदान होगा. वहीं, वहीं, आध्र प्रदेश की कुरुपम, पार्वतीपुरम, सेलूर, रामपचोदोवरम लोकसभा सीटों पर 7 से 5 बजे के बीच वोट डाले जाएंगे. अरकू सीट, अरकू घाटी और पडरू में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा.
Source : News Nation Bureau