बिहारः 10 प्‍वाइंट में समझें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का गणित

7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के चौथे चरण (Fourth phase lection) में 29 अप्रैल को देश के 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी.

7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के चौथे चरण (Fourth phase lection) में 29 अप्रैल को देश के 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
बिहारः 10 प्‍वाइंट में समझें लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का गणित

चौथे चरण के लिए वोटरों को जागरूक करने की पहल

7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के चौथे चरण (Fourth phase lection) में 29 अप्रैल को देश के 9 राज्यों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा जम्‍मू-कश्‍मीर की अनंतनाग सीट पर भी वोट डाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में सभी सातों चरण में चुनाव होने हैं. इस चरण में मुख्य रूप से यह मुकाबला बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए और अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस, लेफ्ट और क्षेत्रिय दलों के बीच है. आइए 10 प्वाइंट में समझें इस चरण का गणित...

Advertisment
  1. बिहार की 5 सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय और मुंगेर में 29 अप्रैल को चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे. यहां करीब 87 लाख वोटर 66 उम्‍मीदवारों के भाग्‍य का फैसला करेंगे.
  2. बिहार की 5 सीटों पर होने वाले लोक सभा चुनाव में 46,35,071 पुरुष और 40, 67,009 महिला वोटर हैं जबिक थर्ड जेंडर वोटरों की संख्‍या है 233.
  3. इस चरण के प्रमुख चेहरों में मुंगेर से ललन सिंह और नीलम देवी, दरभंगा से गोपालजी ठाकुर और अब्‍दुल बारी सिद्दीकी, बेगुसराय से गिरीराज सिंह, तनवीर हसन और कन्‍हैया कुमार हैं. वहीं उजियारपुर से नित्‍यनंद और उपेंद्र कुशवाहा प्रमुख चेहरे हैं.
  4.  पिछले चुनाव में दरभंगा, उजियारपुर, बेगूसराय सीट पर बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी, जबकि बाकी दो सीटों (समस्तीपुर और मुंगेर) में रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार जीते थे.
    यह भी पढ़ेंः रिसर्चः जानिए कितने साल बाद Facebook पर जीवित लोगों से ज्यादा होंगे मृत लोग
  5.  चौथे चरण में इस बार जिन सीटों पर वोट डाले जाएंगे उनमें 2014 के चुनाव में 57.34 फीसद वोटिंग हुई थी.
  6. दरभंगा में साल 2014 के चुनाव में कुल 55.45 फीसद वोटिंग हुई थी. वहीं Ujiarpur में 60.22, समस्‍तीपुर में (Samastipur) 57.38, बेगुसराय (Begusarai) में 60.61और मुंगेर में (Munger) 53.17 फीसद वोटिंग हुई थी.
  7. चौथे चरण में कुल बूथों की संख्या 8,834 है. इसमें दरभंगा में 1664, उजियारपुर में 1600, समस्तीपुर में 1700, बेगूसराय में 1944 एवं मुंगेर में 1926 मतदान केंद्र हैं.
  8. मतदान के लिए कुल 12360 बैलेट यूनिट और 8834 कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट की व्यवस्था की गयी है.
  9. पांच लोकसभा क्षेत्रों के 130 जगहों पर वेबकास्टिंग की व्यस्था रहेगी, समस्तीपुर के दियारा इलाके में नाव से गश्ती तथा सुरक्षा की दृष्टि से एक हेलीकॉप्टर भी तैनात रहेगा तथा पटना में भी एक एयर एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी.
  10. 2014 में इन पांचों सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार जीते थे लेकिन इस बार महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिलती दिख रही है.

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

Lok Sabha Elections Uttar Pradesh lok sabha chunav Elections 2019 Lok Sabha polls 2019 phase 4 4th phase of polling on April 29
      
Advertisment