कौन है किशोरी लाल, जिन्होंने अमेठी में स्मृति को हराकर लिया राहुल गांधी की हार का बदला

Kishori Lal Sharma: किशोरी लाल शर्मा भारतीय राजनीति में कोई नया नाम नहीं है. सालों से वह कांग्रेस में अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाते आ रहे हैं. केएल शर्मा को गांधी परिवार का काफी करीबी माना जाता है.

Kishori Lal Sharma: किशोरी लाल शर्मा भारतीय राजनीति में कोई नया नाम नहीं है. सालों से वह कांग्रेस में अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाते आ रहे हैं. केएल शर्मा को गांधी परिवार का काफी करीबी माना जाता है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Kishori Lal Sharma

Kishori Lal Sharma ( Photo Credit : File Pic)

Kishori Lal Sharma: लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान लगभग आ चुके हैं. ये रुझान कई मायनों में चौंकाने वाले रहे. 2024 के इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को काफी नुकसान नजर आ रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित सीट अमेठी काफी चर्चाओं में हैं. यहां कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को हरा दिया है. किशोरी लाल अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.  ऐसे में अमेठी सीट से स्मृति ईरानी की हार पक्की मानी जा रही है. ऐसा तो तब है जब किशोरी लाल शर्मा को स्मृति के सामने कमजोर प्रत्याशी माना जा रहा था. स्मृति की हार के बाद केएल शर्मा यानी किशोर लाल शर्मा का नाम अचानक से चर्चा में आ गया है. लोग इंटरनेट पर उनसे जुड़ी जानकारी सर्च कर रहे हैं. 

Advertisment

Lok Sabha Election Result 2024 Live: रुझानों में NDA बना रहा सरकार, इंडिया गठबंधन की भी बढ़ रही रफ्तार

40 साल से गांधी फैमिली के करीबी

दरअसल, किशोरी लाल शर्मा भारतीय राजनीति में कोई नया नाम नहीं है. सालों से वह कांग्रेस में अलग-अलग जिम्मेदारियां निभाते आ रहे हैं. केएल शर्मा को गांधी परिवार का काफी करीबी माना जाता है. केएल शर्मा मूल रूप से पंजाब से ताल्लुक रखते हैं. उनका जन्म लुधियाना जिले में हुआ था. बाद में केएल शर्मा लुधियाना दिल्ली आ गए. दिल्ली से उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत भी हुई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किशोरी लाल ने 1983 में कांग्रेस का दामन थामा. जिसके बाद कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी में कदम रखा. तब से अब तक वह कांग्रेस में चले आ रहे हैं. केएल शर्मा राजीव गांधी के भी काफी करीबी माने जाते थे. 

किशोरी लाल शर्मा को 5,36,680 वोट मिले हैं

अमेठी सीट से किशोरी लाल शर्मा को 5,36,680 वोट मिले हैं, जबकि स्मृति ईरानी के खाते में 3,70,754 मत पड़े हैं. इस तरह से केएल शर्मा ने स्मृति को 1,65,926 वोटों से हरा दिया है. अमेठी में किशोरी लाल की जीत को 2019 लोकसभा चुनाव में मिली राहुल गांधी की हार का बदला माना जा रहा है. 

Source :News Nation Bureau

Up lok sabha election 2024 UP Lok Sabha Results amethi lok sabha election who is Kishori Lal Sharma Amethi Lok Sabha election BJP candidate
      
Advertisment