/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/20/loksabha-election-60.jpg)
loksabha election ( Photo Credit : social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के सिलसिले में एक युवा वोटर को गिरफ्तार किया है. वोटर पर राज्य के एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में तकरीबन 8 बार वोट डालने का आरोप है.
loksabha election ( Photo Credit : social media)
उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के सिलसिले में एक युवा वोटर को गिरफ्तार किया है. वोटर पर राज्य के एक मतदान केंद्र पर भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में तकरीबन 8 बार वोट डालने का आरोप है. आरोपी की पहचान राजन सिंह के तौर पर हुई है, जिसकी वीडियो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित विपक्षी दलों के कई नेताओं ने एक्स पर शेयर की थी. बता दें कि, दो मिनट के इस वीडियो में, मतदाता को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर भाजपा उम्मीदवार मुकेश राजपूत को कम से कम 8 बार वोट करते देखा जा सकता है. हालाँकि, फिलहाल इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकी है.
गौरतलब है कि राजपूत उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. खुलासे के बाद, ARO प्रतीत त्रिपाठी की शिकायत के आधार पर नया गांव पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की गई.
— Sourabh Dubey (@sourabhdubey008) May 20, 2024
इन कानूनों के तहत दर्ज मुकदमा
मामला भारतीय दंड संहिता (IPC) और अन्य संबंधित कानूनों की कई धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. इसमें आईपीसी की धारा 171एफ (चुनाव से संबंधित अपराध), आईपीसी की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी के लिए सजा) सहित, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 132 और 136 (मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, चुनाव में धोखाधड़ी से संबंधित) शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने अधिकारियों को किया निलंबित
यहां तक कि चुनाव आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, "प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया गया है. संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है."
चुनाव आयोग ने अधिकारियों को घटना के समय मतदान केंद्र पर मौजूद सभी अधिकारियों को निलंबित करने और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का भी निर्देश दिया है.
यहां से हुई शुरुआत..
गौरतलब है कि, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) द्वारा घटना का वीडियो एक्स पर शेयर करने और भारत के चुनाव आयोग (ECI) से कार्रवाई की मांग करने के तुरंत बाद यह कार्रवाई हुई है.
Source : News Nation Bureau