/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/21/pm-narendra-modi-57.jpg)
PM Narendra Modi( Photo Credit : ANI)
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए पांच चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है, जबकि छठे चरण के लिए 25 मई को वोटिंग होगा. इस दौरान पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं, मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा, पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा. पीएम 2024 का ये चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी. आप भी देख रहे हैं कि आज भारत की पहचान कैसे होती है?भारत की पहचान अब Expressways और Infrastructure से होती है. बड़े-बड़े देश मुझसे कहते हैं कि भारत की digital technology मुझे भी चाहिए. भारत अब दुनिया में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है. भारत आज G20 का आयोजन करवाता है, तो पूरी दुनिया हैरान हो जाती है. यही तो प्रयागराज का मिजाज है, यहां के लोग न किसी से दब के रहते हैं, न किसी से डर के रहते हैं.
#WATCH | Addressing a huge public gathering in Prayagraj, Uttar Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says, "The SP-Congress and INDI alliance members cannot digest the praise of India. The 'shehzada' of Congress goes abroad to abuse India. On what agenda are these INDI alliance… pic.twitter.com/PO1tcm7XMp
— ANI (@ANI) May 21, 2024
PM मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को भारत की तारीफ हजम नहीं होती. कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं. ये इंडी गठबंधन वाले चुनाव भी किस एजेंडा पर लड़ रहे हैं? इनका एजेंडा है- कश्मीर में आर्टिकल-370 फिर लगाएंगे. CAA को रद्द करेंगे. भ्रष्टाचार पर जो कड़े कानून बने हैं, उन्हें रद्द करेंगे. मोदी का मंत्र है, विकास भी विरासत भी. अभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है, अब निषादराज के श्रृंगवेरपुर का विकास किया जाएगा. श्रृंगवेरपुर राम मन गमनपथ का प्रमुख तीर्थ बनेगा. क्या सपा-कांग्रेस वाले कभी भी ये काम करेंगे? सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी दिखता नहीं है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रयागराज में होने वाले कुंभ का उदाहरण देखिए... सपा-कांग्रेस के समय क्या होता था? भीड़ में भगदड़ मच जाती थी. लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती थी. हर तरफ अव्यवस्था होती थी. उन्हें कुंभ से ज्यादा अपने वोटबैंक की चिंता रही है. अगर कुम्भ के लिए ज्यादा कुछ करते दिख गए, तो कहीं उनका वोट बैंक बुरा न मान जाये, इन्हें इसका डर रहता था. सपा-कांग्रेस में तुष्टिकरण का competition होता था. सपा सरकार में माफिया गरीबों की जमीनों पर कब्जा करता था, अब उनके अवैध महल तोड़कर भाजपा सरकार गरीबों के लिए घर बनवाती है.
युवा कभी भूल नहीं सकते, सपा सरकार कैसे आपके सपनों का सौदा करती थी. मेहनत आपकी, योग्यता आपकी लेकिन नौकरी किसे मिलती थी? नौकरी मिलती थी जाति देखकर, नौकरी मिलती थी घूस देने वालों को. जो लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं, जिन्हें अदालत ने दोषी साबित किया है, इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है. लेकिन इनकी लाख कोशिशों के बावजूद मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा. मैं दिल से जनता की सेवा करता हूं, देश की जनता से मेरा दिल का रिश्ता है, इसलिए हर दिल में मोदी है.
Source : News Nation Bureau