'मोदी, योगी अगले पांच साल में बदल देंगे पूर्वांचल की किस्मत': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Jaunpur Rally: पीएम मोदी ने गुरुवार को जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को लोग तुष्टिकरण की राजनीती करते हैं.

PM Modi Jaunpur Rally: पीएम मोदी ने गुरुवार को जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को लोग तुष्टिकरण की राजनीती करते हैं.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi Jaunpur rally

PM Modi Jaunpur rally ( Photo Credit : PM Modi YouTube)

PM Modi Jaunpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को यूपी के जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में, मोदी और योगी पूर्वांचल की तस्वीर और भाग्य बदलने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को 'विकसित भारत' बनाना है. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में एक भी सीट जीतना इंडिया ब्लॉक के लिए मुश्किल है. उन्होंने कहा कि, "मैं विकसित भारत बनाने का संकल्प लेता हूं और विकसित भारत का ग्रोथ इंजन पूर्वांचल, पूर्वी भारत होगा. यह पूरा क्षेत्र स्वास्थ्य और शिक्षा का मजबूत केंद्र बन रहा है. आने वाले पांच वर्षों में, मोदी-योगी दोनों पूर्वांचल की छवि और भाग्य बदलने जा रहे हैं."

Advertisment

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सेना ने नाकाम की कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश, दो आतंकियों को किया ढेर

अब काशी और अयोध्या की चर्चा करती है दुनिया- पीएम

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, "दुनिया दिल्ली और मुंबई के बजाय काशी और अयोध्या पर चर्चा कर रही है. आपने इसे काशी में देखा है और आप इसे अयोध्या में देख रहे हैं कि एक मजबूत सरकार कैसे काम करती है. पहले, जब लोग विकास के बारे में बात करते थे, तो वे दिल्ली और मुंबई की चर्चा करते थे, लेकिन अब देश और दुनिया काशी और अयोध्या की चर्चा करती है."

ये भी पढ़ें: वाराणसी में PM मोदी के खिलाफ कितने उम्मीदवारों ने ताल ठोकी, इतने प्रत्याशी चुनावी मैदान से बाहर

इंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी का निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि, "देश के सामने दो मॉडल हैं, एक तरफ हम हैं - मोदी, बीजेपी, एनडीए जिनका रास्ता 'संतोषीकरण' है; दूसरी तरफ, चाहे वह सपा, कांग्रेस या घमंडिया गठबंधन हो, उनका रास्ता 'तुष्टिकरण' का है. सपा और कांग्रेस का यह खेल खतरनाक है. वे यहां वोट मांगते हैं और दक्षिण भारत में उत्तर प्रदेश के लोगों को गाली देते हैं और अपमानित करते हैं और यूपी के लोगों और सनातन धर्म के लिए बेतुकी भाषा का इस्तेमाल करते हैं."

पीएम मोदी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव देश के लिए एक ऐसे नेता को चुनने का मौका है जो मजबूत सरकार चला सके. उन्होंने कहा, "यह चुनाव देश के प्रधानमंत्री को चुनने का एक अवसर है. ऐसा प्रधानमंत्री जो एक मजबूत सरकार चलाता है जिस पर दुनिया हावी नहीं हो सकती लेकिन जो दुनिया को भारत की ताकत से अवगत कराती है."

ये भी पढ़ें: मुंबई के बाद पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड़ शहर में होर्डिंग गिरा, टला बड़ा हादसा

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi Narendra Modi Lok Sabha Election 2024 2024 Lok Sabha election pm-modi-rally
Advertisment