Manoj Tiwari Profile: कभी योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ा था चुनाव.. आज भाजपा से सांसद, जानें उनका सियासी सफर

मनोज तिवारी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पूर्वी दिल्ली से BJP उम्मीदवार हैं. 53 साल के मनोज तिवारी अपने शिक्षा रिकॉर्ड के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट हैं.

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
MANOJ TIWARI

MANOJ TIWARI( Photo Credit : social media)

मनोज तिवारी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर पूर्वी दिल्ली से BJP उम्मीदवार हैं. 53 साल के मनोज तिवारी अपने शिक्षा रिकॉर्ड के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट हैं. मनोज तिवारी पर 2 मुकदमे दर्ज हैं. वित्तीय रूप से, मनोज तिवारी के पास कुल संपत्ति या शुद्ध संपत्ति 32.8 करोड़ रुपये है, जिसमें 11.8 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 21 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उन पर 1 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं, पेशेवर तौर पर मनोज तिवारी गायक, अभिनेता और सांसद हैं.

Advertisment

मनोज तिवारी का शुरुआती जीवन 

1 फरवरी 1971 को उत्तर प्रदेश में वाराणसी के कबीर चौरा इलाके में जन्मे तिवारी, चंद्रदेव तिवारी और ललिता देवी की छह संतानों में से एक हैं. वह बिहार के कैमूर जिले के एक छोटे से गांव अतरवलिया से हैं. तिवारी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से एम.पी.एड. की डिग्री पूरी की है. 

राजनीति में कदम रखने से पहले उन्होंने भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक गायक और अभिनेता के रूप में कई साल बिताए थे. 2005 में प्रकाशित बीबीसी की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि, मनोज तिवारी और रवि किशन भोजपुरी सिनेमा बाजार में सबसे बड़े मेल स्टार हैं. तिवारी प्रति फिल्म लगभग 90,000 अमेरिकी डॉलर लेते थे. 

सियासी सफर की शुरुआत

2009 में, तिवारी ने 15वीं लोकसभा के लिए गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा. उनका कहना था कि, वह "एक राजनीतिक व्यक्ति नहीं थे, लेकिन उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के विकास के लिए चिंतित थे." वह योगी आदित्यनाथ से हार गए थे.

मनोज तिवारी के शिव सेना के बारे में कुछ कथित बयान को लेकर मुंबई में उनके घर पर नवंबर 2009 में गुस्साई भीड़ ने हमला किया था. हालांकि तिवारी ने टिप्पणियों के आरोपों को साफ नकार दिया था. इस घटना के साथ ही उनकी सियासी सक्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई और आगे चलकर वह भाजपा में शामिल हुए. 

Source : News Nation Bureau

Manoj Tiwari profile manoj tiwari Manoj Tiwari BJP Manoj Tiwari career
      
Advertisment