/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/24/modi-1-96.jpg)
MODI ( Photo Credit : social media)
Lok Sabha Elections 2024: देश में जारी लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए प्रचार-प्रसार का दौर समाप्त हो गया है. इसके साथ ही सभी राजनीतिक दल 1 जून को होने वाले आम चुनाव के सातवें और अंतिम चरण पर फोकस करने में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश (PM Modi in Himachal Pradesh) में अपने चुनावी अभियान का आगाज किया. राज्य में पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ''बीजेपी के लिए समर्थन विकास की राजनीति में लोगों के विश्वास को दर्शाता है और शिमला आना मेरे लिए हमेशा खास होता है.'' खबर में आगे पढ़ें पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश में और क्या-क्या बोला?
Coming to Shimla is always special. Support for the BJP here reflects people's faith in development politics.https://t.co/PnmQSrLdAO
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2024
गौरतलब है कि, इससे पहले भाजपा के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर आज 24 मई को मोदी की विभिन्न जगहों पर जनसभाओं की जानकारी शेयर की गई थी. साथ ही कैप्शन लिखा गया था, प्रधानमंत्री मोदी की 24 मई, 2024 को हिमाचल प्रदेश और पंजाब में जनसभाएं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi की 24 मई, 2024 को हिमाचल प्रदेश और पंजाब में जनसभाएं।
लाइव देखें:
📺https://t.co/OaPd6HRrq3
📺https://t.co/vpP0MIos7C
📺https://t.co/lcXkSnOnsV
📺https://t.co/4XQ2GzrhRlpic.twitter.com/wl40q8HqNs— BJP (@BJP4India) May 23, 2024
मालूम हो कि, मोदी हिमाचल में चुनाव प्रचार के बाद AAP शासित पंजाब में भी अपना चुनावी अभियान फिर से शुरू करेंगे.
बता दें कि, 14 मई को अंतिम सूची प्रकाशन के अनुसार हिमाचल प्रदेश में कुल 57,11,969 मतदाता पंजीकृत हैं. वर्ष 2019 में कुल 53,30,154 की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 3,81,815 की वृद्धि हुई है, जो 7.16 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है.
ये भी पढ़ें: ..तो ईरानी राष्ट्रपति की मौत के पीछे था मोसाद? सामने आई सच उगलने वाली थ्योरी!
हिमाचल में 1 जून (शनिवार) को होने वाले मतदान में न केवल चार सीटों से लोकसभा सदस्यता के लिए उम्मीदवार खड़े होंगे, बल्कि असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे और पाला बदलने के बाद खाली हुई छह विधानसभा सीटों के लिए भी सदस्य चुने जाएंगे. 2019 के चुनाव में राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने वाली भाजपा इस बार दोबारा जीत हासिल करने की कोशिश में है.
Source : News Nation Bureau