West Bengal Violence: मतदान के बीच बंगाल में बवाल, तालाब में फेंकी EVM, दो गुटों में संघर्ष

West Bengal Violence: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में बवाल

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Lok Sabha Election 2024 West Bengal Violence

Lok Sabha Election 2024 West Bengal Violence ( Photo Credit : Twitter )

West Bengal Violence: देश की 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव में शनिवार 1 जून को अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल है. दरअसल पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं.  सातवें चरण में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली में अचानक भीड़ भड़क उठी. गुस्साए लोग अचानक  मतदान केंद्र में घुसे और EVM को उठा लिया. इसके बाद इन लोगों ने ईवीएम को ले जाकर तालाब में भी फेंक दिया. 
 लोगों की इस हरकत की वजह से इस पोलिंग बूथ पर वोटिंग प्रभावित हो गई. 

Advertisment

वोटिंग का करने लगे बहिष्कार
पोलिंग बूथ पर पहुंचे लोग वोटिंग का ही बहिष्कार करने लगे. गुस्साए लोगों ने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल से लैस EVM को जबरन ले जाकर तालाब में फेंक दिया. वहीं कुछ लोगों ने ईवीएम पर पहले पानी डाला और इसके बाद इसे ले जाकर तालाब में फेंका. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024: अब तक का सबसे महंगा चुनाव! कुल खर्च का आंकड़ा ₹ 1 लाख करोड़ पार, जानें क्या है आपके वोट की कीमत

जादवपुर से भी बवाल की खबरें
दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल के ही जादवपुर से भी हिंसक घटनाओं की खबरें सामने आ रही हैं.  भांगर के सतुलिया इलाके में भी तनाव बढ़ने से हालात बिगड़ गए हैं. सुबह भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (आईएसएफ) और सीपीआई (एम) के कार्यकर्ताओं पर हमलें के भी आरोप लगे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में आईएसएफ के कई लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इलाके में देसी बम पाए जाने से स्थिति और बिगड़ गई.

वहीं हिंसक घटनाओं के बाद क्षतिग्रस्त हुई ईवीएम की वजह से कुछ देर के लिए उन पोलिंग बूथ पर मतदान रोक दिया गया. हालांकि बाद में अधिकारियों ने दूसरी ईवीएम का इंतजाम किया और दोबार इन जगहों पर वोटिंग शुरू की गई. मुख्य निर्वाचन ऑफिसर की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार जयनगर पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास अधिकारी के रिजर्व ईवीएम को भी लूट लिया गया. इसकी वजह से भी वोटिंग प्रभावित हुई और इस जगह पर समय से देरी से मतदान शुरू किया गया. 

Source : News Nation Bureau

Phase 7 voting in West Bengal Lok Sabha Election Voting Phase 7 west bengal violence Lok Sabha Election Lok Sabha Election 2024
      
Advertisment