Advertisment

Lok Sabha Election: PM मोदी का 200 शब्दों का पत्र, काशी में दस लाख वोटों का बन रहा फोकस प्वाइंट

Lok Sabha Election: 10 लाख वोटों पर केंद्र करने के लिए 2000 खास लोगों को चुना गया हैं. ये चिट्ठी 200 शब्दों की है. अभी तक 500 खास घरों तक मोदी के ये पत्र बांटे गए हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
pm modi

pm modi( Photo Credit : social media)

Advertisment

Lok Sabha Election:  PM मोदी ने काशी की खास हस्तियों, बौद्धिकों और बिजनेस मैन को लेटर लिखकर वोट दिलाने की अपील की है. मोदी का लेटर, वाराणसी के 2 हजार लोगों के घरों तक जाएगा. अभी तक 500 खास घरों तक मोदी का लेटर बांटा जा चुका है. वाराणसी से सांसद के प्रत्याशी मोदी को 10 लाख से ज्यादा वोट मिलने के लिए BJP जी तोड़ मेहनत कर रही है. इसी 10 लाख वोटों पर केंद्र करने के लिए पत्र को 2000 लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. ये चिट्ठी 200 शब्दों की है. अभी तक 500 खास घरों तक मोदी की ये चिट्ठी बांट दी गई है. चिट्ठी बांटने का काम भी बौद्धिक वर्ग ही कर रहा है. BHU के प्रोफेसर और डॉक्टर लोगों के घर-घर जाकर ये चिट्ठी लोगों को दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Laila Khan Murder Case: मुंबई सेशन कोर्ट का बड़ा फैसला, अभिनेत्रा लैला खान के कातिल पिता परवेज को सुनाई फांसी की सजा

बड़ी जीत दिलाने की पूरी ताकत लगा दी है

मोदी ने वाराणसी में वोटिंग से पहले काशिवासियों को पत्र लिखा है. यह तीसरी बार है कि वह वाराणसी की लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने काशीवासियों से अपील की है कि एक जून को भाजपा को मतदान करें. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब तक पीएम मोदी का पत्र करीब 500 काशी के परिवारों को भेजा जा चुका है. भाजपा ने काशी से पीएम मोदी को बड़ी जीत दिलाने की पूरी ताकत लगा दी है. 

इसके तहत पीएम मोदी की ओर से लिखे पत्र में काशी की संसदीय सीट के 2000 घरों तक पहुंचाने की कोशिश की गई है. इस पत्र में एक जून को मतदान करने के साथ भाजपा के समर्थन में वोट की अपील की गई है. 

सादर नमस्कार!

आपको अवगत कराना है कि भारत के लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार चल रहा है. काशी लोकसभा सीट में पहली जून को वोटिंग होनी है. काशी में आप सभी के आत्मीय प्यार से मुझे भी बनारसी बना दिया है. केवल एमपी ही नहीं बल्कि खुद को काशी के बेटे के रूप में देखता हूं.

आप सबसे यह निवेदन है कि पहली जून को एक-एक वोट बीजेपी र्टी के पक्ष में दें. आपके एक वोट की ताकत से ही देश के भविष्य का निर्माण किया जा रहा है. आपका भारत को सामर्थ्यवान बनाने में बहुत बड़ा योगदान है. काशी की बात करें तो आपको मुझसे अधिक पता है. इन दस सालों में काशी के विकास को लेकर हमने जो संकल्प किए थे. वे एक-एक कर पूरे हो रहे हैं. बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से वह कुछ कर पाएं और लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है. साल 2024 का चुनाव बहुत मायने में खास है. आपके मत और समर्थन से ही विकसित भारत का संकल्प पूर्ण होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र को काशी के 2000 अलग-अलग घरों तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है. यह  पत्र 500 से ज्यादा घरों तक पहुंच चुका है. वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्र कला, राजनीति, साहित्य, खेल और जाने-माने लोगों के घरों तक जाकर भाजपा कार्यकर्ता यह पत्र लेकर पहुंच रहे हैं. इस चुनाव से कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने काशी वालों को पत्र भेजा है. पत्र पाने वाले विभिन्न क्षेत्र से जुड़े हस्तियों ने भाजपा कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है. 

Source : News Nation Bureau

2024 Lok Sabha election newsnation varanasi-news Lok Sabha Election lok sabha election results Lok Sabha Election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment