PM Modi को जीत की बधाई पूरी दुनिया से आई, पढ़ें लिस्ट में कौन-कौन है शामिल

PM Modi Receives Victory Wishes: शानदार जीत पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत दुनियाभर के 50 से अधिक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं दी.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Narendra Modi

PM Modi को जीत की बधाई( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनावों में ऐतिहासिक तीसरा कार्यकाल हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पड़ोसी देशों के नेताओं ने बधाई दी है. बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की शानदार जीत पर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत दुनियाभर के 50 से अधिक नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाएं दी हैं. एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. एनडीए के सभी दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है.

Advertisment

अमेरिका, फ्रांस, श्रीलंका, मालदीव, ईरान और सेशेल्स के राष्ट्रपतियों ने भी नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजे हैं. इसके साथ ही नेपाल, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों ने भी अपने संदेश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की है. एनडीए की इस अभूतपूर्व जीत ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की ताकत को पुनः प्रमाणित किया है.

यह भी पढ़ें: तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का काम भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का होगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने नेताओं का किया धन्यवाद 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया में इन बधाई संदेशों के लिए सभी नेताओं का धन्यवाद दिया और कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के पीछे जनता का समर्थन और उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प है. नरेंद्र मोदी की इस जीत से भारत की अंतरराष्ट्रीय स्थिति और मजबूत होगी और विकास के नए रास्ते खुलेंगे.

दुनियाभर के इन नेताओं ने दी प्रधानमंत्री को बधाई

आपको बता दें कि इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी ने लोकसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा, ''भारत, इटली को एकजुट करने के लिए मिलकर काम करेंगे.'' 

वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने 'प्रिय मित्र' नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई दी. मैक्रों ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, ''भारत में दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव संपन्न हो गया है. मेरे प्रिय मित्र नरेंद्र मोदी को बधाई. हम साथ मिलकर भारत और फ्रांस को एकजुट करने वाली रणनीतिक साझेदारी को और अधिक मजबूती देंगे.''

Source :News Nation Bureau

Lok Sabha Election 2024 Joe Biden Cong prime minister modi world News News world news in hindi Latest World News Lok Sabha Election 2024 Date NDA will get 400 Seats in Lok Sabha Election 2024 PM modi PM Narendra Modi Latest news of Lok Sabha Election 2024
      
Advertisment