अरविंद केजरीवाल पर जब-जब हमला हुआ, आम आदमी पार्टी का फंड बढ़ा है. ऐसे लगता है कि हर हमले के बाद चंदे देने वाले और मेहरबान हो जाते हैं. केजरीवाल पर अब तक हुए करीब 8-10 हमले हो चुके हैं. संख्या कम ज्यादा हो सकती है पर इससे जुड़ा आंकड़ा बेहद दिलचस्प है. दरअसल के बाद पार्टी को मिलने वाले चंदों में शानदार बढ़ोतरी हो जाती है. कुछ साल पहले हुए केजरीवाल पर अटैक के बाद पार्टी फंड में 29 लाख रुपए के मुकाबले 85 लाख रुपए आए थे.
यह भी पढ़ेंः VIDEO: दिल्ली रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल को एक शख्स ने मारा थप्पड़
आम आदमी पार्टी को दिसंबर 2012 से अप्रैल 2014 तक 111 देशों से 86,649 लोगों ने महज 24.53 करोड़ रुपए दान में दिए थे. इसके मुकाबले पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 100 करोड़ रुपए चंदा बटोरने का टारगेट सेट किया था. 28 मार्च 2014 को केजरीवाल को हरियाणा के रोहतक में गर्दन पर मारा गया. इस दिन पार्टी को 39 लाख के मुकाबले 42 लाख रुपए चंदा में मिले.
यह भी पढ़ेंः कपिल मिश्रा ने कहा- पूरी दिल्ली को पता था केजरीवाल खुद को पिटवाएंगे
साउथ दिल्ली के दक्षिणपुरी में चार अप्रैल 2014 को केजरीवाल को घूसे और थप्पड़ मारे गए. उस दिन आम आदमी पार्टी को ऑनलाइन 1.35 करोड़ रुपए का दान मिला.
दक्षिणपुरी की घटना के चार दिन बाद, दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में अपने रोड शो के दौरान केजरीवाल पर फिर से हमला हुआ. इस बार एक ऑटो चालक, लाली ने उसे माला पहनाकर दो बार थप्पड़ मारे.
यह भी पढ़ेंः संयुक्त राष्ट्र में उठा नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल का मुद्दा
इसी तरह नाराज ऑटो ड्राइवर द्वारा केजरीवाल को थप्पड़ मारने के बाद पार्टी को मिलने वाली दान की रकम में अच्छी बढ़ोतरी हुई. हमले के बाद चंदे में बढ़ोतरी का ट्रेंड एक दिन अपवाद रहा जब केजरीवाल पर अहमदाबाद में हमला हुआ. उस दिन डोनेशन 16.46 लाख रुपए से घटकर 13 लाख रुपए हो गया. जनवरी 2016 में भावना अरोरा नाम की एक महिला ने दिल्ली में सीएनजी घोटाले का आरोप लगाते हुए केजरीवाल पर हमला किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने के बाद से केजरीवाल पर यह पहला हमला था.
25 मार्च 2014 को बनारस में जब केजरीवाल पर अंडे और इंक फेंके गए, उस दिन 19 लाख रुपए से बढ़कर पार्टी को 48 लाख रुपए मिले. मार्च 2016 में भीड़ ने उनके वाहन पर पथराव किया और पंजाब के हसनपुर गांव में उनकी विंडस्क्रीन तोड़ दी. हालांकि अब पहले जैसे नहीं रही. आप को डोनेशन में कमी आई है. एडीआर के अनुसार पिछले पांच वित्तीय वर्षों में मिले आप के चंदों का विवरण ये है..
वित्त वर्ष |
कुल चंदा |
दानदेता |
|
2016-17 |
Rs. 24,72,92,296.00 24 Cror+ |
3865 |
|
2015-16 |
Rs. 6,60,73,045.00 6 Cror+ |
1191 |
|
2014-15 |
Rs. 35,29,54,263.00 35 Cror+ |
5972 |
|
2013-14 |
Rs. 9,42,25,475.00 9 Cror+ |
1571 |
|
2012-13 |
Rs. 73,94,272.00 73 Lacs+ |
59 |
|
Source : News Nation Bureau