मोदी की TSuNaMo में खुद अपना रिकॉर्ड नहीं बचा पाए नरेंद्र मोदी, इस लिस्‍ट से हुए बाहर

लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी की सुनामी (Tsunami) या यूं कहें सुनमो (TsuNaMo) से खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी नहीं बच पाए.

लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी की सुनामी (Tsunami) या यूं कहें सुनमो (TsuNaMo) से खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी नहीं बच पाए.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
मोदी की TSuNaMo में खुद अपना रिकॉर्ड नहीं बचा पाए नरेंद्र मोदी, इस लिस्‍ट से हुए बाहर

पीएम नरेंद्र मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी की सुनामी (Tsunami) या यूं कहें सुनामो (TsuNaMo) से खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी नहीं बच पाए. लोकसभा चुनावों के इतिहास में 1952 से लेकर 2019 तक सर्वाधिक वोटों से जीतने वालों की सूची से पीएम नरेंद्र मोदी बाहर हो गए हैं. मोदी के नाम पर वोटों की ऐसी बारिश हुई कि अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में सबसे ज्‍यादा वोटों के अंतर जीतने वाले टॉप 10 नेताओं की लिस्‍ट में 7 स्‍थानों पर बीजेपी के चुने हुए सांसद हैं. ये सभी सांसद इसी साल यानी लोकसभा चुनाव 2019 में चुने गए हैं. पूरी लिस्‍ट लगभग बदल गई है. इतना ही नहीं पिछले लोकसभा चुनावों तक इस लिस्‍ट में शामिल 7 सांसद बाहर हो गए. 2014 में गुजरात की नवसरी सीट से जीत हासिल करने वाले सीआर पाटिल ने अपने रैंक में जबर्दश्‍त सुधार करते हुए छठे से दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं. पिछली बार 558116 वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी को मात दी थी.

Advertisment
रैंकवर्षसांसद का नामलोकसभा क्षेत्रराज्‍यपार्टीवोटों का अंतर
12014 (उप चुनाव)मुंडे प्रीतमबीडमहाराष्‍ट्रबीजेपी696321
22019सी. आर. पाटिलनवसारीगुुजरातबीजेपी689668
32019संजय भाटियाकरनालहरियाणाबीजेपी656142
42019कृष्ण पालवरोड़दराहरियाणाबीजेपी638239
52019सुभाष चन्द्र बहेड़ियाभीलवाड़ाराजस्‍थानबीजेपी612000
62004अनिल बसुआरामबागपश्‍चिम बंगालCPM592502
72019रंजनबेन भट्टवडोदरागुजरातबीजेपी589177
81991 (उप चुनाव)पीबीएन रावनंदयालआंध्र प्रदेशकांग्रेस580297
92019प्रवेश साहिब सिंह वर्मापश्चिम दिल्‍लीदिल्‍लीबीजेपी578486
102019चन्द्र प्रकाश जोशीचित्‍तौड़गढ़राजस्‍थानबीजेपी576247

लेाकसभा चुनाव 2019 में भी मोदी का जादू चला था. पीएम नरेंद्र मोदी की सुनामी ऐसी चली थी कि सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले टॉप टेन नेताओं की लिस्‍ट में 6 नेता 2014 के चुनाव में मिले. इन नेताओं में पीएम मोदी का नाम भी शामिल है, लेकिन वो शीर्ष पर नहीं थे.

यह भी पढ़ेंः 2 से 303 सीटों तक पहुंचने की बीजेपी की पूरी कहानी, सांसदों की संख्‍या पर कभी कांग्रेस ने उड़ाया था मजाक

ये नेता हो गए बाहर

नरेंद्र मोदी
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्‍मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी ने गुजरात की वरोड़दरा सीट से 570128 वोटों के अंतर से हासिल की थी. अब नई लिस्‍ट में 10 वें पायदान पर चंद्र प्रकाश जोशी हैं जो चित्‍तौड़गढ़ राजस्‍थान से 576247 वोटों के अंतर से जीत कर आए हैं. इस चुनाव से पहले तक सर्वाधिक वोटों से जीत हासिल करने वाले नेताओं में मोदी चौथे स्‍थान पर थे.
वीके सिंह
2014 के लोकसभा चुनाव में उत्‍तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट से जनरल वीके सिंह बीजेपी उम्‍मीदवार के रूप में 567260 के भारी अंतर से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. इस बार भी उन्‍होंने शानदार जीत दर्ज की है पर टॉप 10 से बाहर हैं. इनके अलावा YSRCP के कड़ापा, रामचरन बोहरा , दर्शना विक्रम और रामिवलास पासवान भी बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ेंः रोचक तथ्‍य : करीब 65 साल में आधी सीटों पर आज तक नहीं चुनी गई एक भी महिला सांसद

देश में पहली बार 1952 में लोकसभा का गठन हुआ. पहले आम चुनावों में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) 364 सीटों के साथ पहले लोकसभा चुनावों (General Election) के बाद सत्ता में आई. इसके बाद पिछले 67 सालों में 16 चुनाव हुए.

यह भी पढ़ेंः राेचक तथ्‍यः पहली लोकसभा में सबसे ज्‍यादा वोटों से जीतकर पहुंचने वाला सांसद कांग्रेसी नहीं था

अधिकतर बार कांग्रेस की ही सरकार रही. केंद्र की सत्‍ता पर 1977, 1989, 1996, 1999,1998 और 2014 में गैर कांग्रेसी पार्टियों का कब्‍जा रहा. 2014 के चुनाव में पहली बार बीजेपी पूर्ण बहुमत में आने के साथ कई रिकॉर्ड कायम किए. बीजेपी के अधकतर सांसद बहुत अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीते. अबतक के हुए चुनावों में सबसे ज्‍यादा वोटों से बीजेपी के पूर्व सांसद गोपीनाथ मुंडे की बेटी ने करीब सात लाख वोटों से चुनाव जीतकर शीर्ष स्‍थान पर हैं.

2014 के लोकसभा चुनाव तक सर्वाधिक वोटों के अंतर से जीतने वाले टॉप 10 सांसद 

रैंकवर्ष सांसद का नाम लोकसभा क्षेत्रराज्‍य पार्टीवोटों का अंतर
1  2014*मुंडे प्रीतम बीड महाराष्‍ट्र बीजेपी 696321 
2004 अनिल बसु आरामबाग पश्‍चिम बंगाल CPM 592502
1991* पीबीएन राव नंदयाल आंध्र प्रदेश कांग्रेस 580297 
2014नरेंद्र मोदी वरोड़दरा गुजरात बीजेपी 570128 
2014 विजय कुमार सिंह गाजियाबाद उत्‍तर प्रदेश बीजेपी 567260 
2014 सीआर पाटिल  नवसरी गुजरात बीजेपी 558116
2011* YSJM रेड्डी कड़ापा आंध्र प्रदेश YSRCP 545672 
2014 रामचरन बोहरा  जयपुर राजस्‍थान बीजेपी 539345
2014 दर्शना विक्रम जसुरत  गुजरात बीजेपी  533190
10 1989 रामिवलास पासवान हाजीपुर बिहार जदयू 504448

लोकसभा चुनाव 2019 में इनका रहा जलवा

लोकसभा सीटविजेतादलहारेदलवोटों का अंतर
नवसारीसी. आर. पाटीलबीजेपीपटेल धर्मेशभाई भीमभाईकांग्रेस689668
करनालसंजय भाटियाबीजेपीकुलदीप शर्माकांग्रेस656142
फरीदाबादकृष्ण पालबीजेपीअवतार सिंह भड़ानाकांग्रेस638239
भीलवाड़ासुभाष चन्द्र बहेड़ियाबीजेपीराम पाल शर्माकांग्रेस612000
वडोदरारंजनबेन भट्टबीजेपीप्रशांत पटेल (टीको)कांग्रेस589177
पश्चिम दिल्‍लीप्रवेश साहिब सिंह वर्माबीजेपीमहाबल मिश्राकांग्रेस578486
चित्‍तौड़गढ़चन्द्र प्रकाश जोशीबीजेपीगोपाल सिंह शेखावतकांग्रेस576247
गांधीनगरअमित शाहबीजेपीडॉ. सी. जे. चावड़ाकांग्रेस557014
उत्‍तर पश्चिमी दिल्‍लीहँस राज हँसबीजेपीगुगन सिंहआम आदमी पार्टी553897
होशंगाबादउदय प्रताप सिंहबीजेपीशैलेन्द्र दीवान चन्द्रभान सिंहकांग्रेस553682
राजसमन्‍ददिया कुमारीबीजेपीदेवकीनन्दन (काका )कांग्रेस551916
सूरतदर्शना विक्रम जरदोशबीजेपीअशोक पटेल (अधेवाडा)कांग्रेस548230
इन्‍दौरशंकर लालवानीबीजेपीपंकज संघवीकांग्रेस547754
डिण्‍डीगुलवेलुसामी. पीDMKजोतिमुथु.केपट्टाली मक्कल काची538972
श्रीपेरूम्‍बुदूरबालू .टी .आरDMKवैथिलिंगम आपट्टाली मक्कल काची507955
विदिशारमाकान्त भार्गवबीजेपीशैलेन्द्र रमेशचन्द्र पटेलकांग्रेस503084
गाजियाबादविजय कुमार सिहंबीजेपीसुरेश बंसलसमाजवादी पार्टी501500

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

PM modi Interesting Facts General Elections 2019 Loksabha Elections 2019 result top 10 lok sabha election victory
Advertisment