logo-image

देश के सबसे लंबे समय तक PM बने रहने का इनके नाम है रिकॉर्ड, क्‍या नरेंद्र मोदी तोड़ पाएंगे

दुनिया के लोकतांत्रिक देशों का सिरमौर कहे जाने वाले भारत ने आजादी के बाद यानि वर्ष 1947 से लेकर 2019 तक देश को 14 प्रधानमंत्री दिए.

Updated on: 26 May 2019, 06:35 AM

नई दिल्‍ली:

दुनिया के लोकतांत्रिक देशों का सिरमौर कहे जाने वाले भारत ने आजादी के बाद यानि वर्ष 1947 से लेकर 2019 तक देश को 14 प्रधानमंत्री दिए. इनमें से अब चार प्रधानमंत्री ऐसे रहे जो काफी लंबे समय तक देश की सेवा की. पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम देश के सबसे लंबे समय तक राज करने का रिकॉर्ड है. वह निधन से पहले 6,130 दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहे.

पंडित जवाहर लाल नेहरूः 6,130 दिन

जवाहर लाल नेहरू ने आजादी के बाद 5 अगस्त 1947 को देश का प्रधानमंत्री पद संभाला था. उसके बाद वह 27 मई 1964 तक यानि 16 साल 286 दिनों तक प्रधानमंत्री पद पर बने रहे. यह एक रिकॉर्ड है.

इंदिरा गांधीः 5,829 दिन

इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी हैं. देश की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के नाम 5,829 दिनों तक प्रधानमंत्री होने का रिकॉर्ड है. वह 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977 तक (11 साल 59 दिन) तक लगातार पीएम बनी रहीं. इसके बाद दूसरी बार 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक पीएम का पद संभाला. यानि, वह हत्या से पहले तक 4 साल 291 दिनों तक फिर पीएम पद पर बनी रहीं.

मनमोहन सिंहः 3,656 दिन

नेहरू खानदान के बाद अगर किसी ने सबसे ज्‍यादा दिनों तक देश पर राज किया तो वो हैं डॉक्टर मनमोहन सिंह. उन्‍होंने यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान साल 2004 से 2014 तक यानि 10 साल प्रधानमंत्री बने रहे. मनमोहन सिंह के नाम 3,656 दिनों तक पीएम बने रहने का रिकॉर्ड है. मनमोहन सिंह ने 22 मई 2004 को पीएम पद की शपथ ली और 26 मई 2014 तक यानि वह दस साल और 2 दिन तक प्रधानमंत्री बने रहे.

अटल वाजपेयीः 2,272

तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे भारत रत्‍न अटलबिहारी बाजपेयी केवल 2,272 दिनों तक प्रधानंत्री पद पर आसीन रहें. सबसे लंबे समय देश के पीएम रहने वाले नेताओं में अटल जी का स्‍थान चौथा है. अटल जी ने पहली बार सिर्फ 16 दिन के लिए पीएम बने. उन्होंने पहली बार 16 मई 1996 को शपथ लीं और 1 जून 1996 को एक वोट से सरकार गिरने के चलते इस्तीफा देना पड़ा. फिर वाजपेयी 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक यानि छह साल 54 दिनों तक प्रधानमंत्री का पद संभाला. अगर नरेंद्र मोदी की बात करें तो वह मनमोहन सिंह के साथ तीसरे स्‍थान पर पहुंच सकते हैं.