लोकसभा चुनाव 2019: प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के Tweet को 36 लाख लोगों ने किया Retweet

10 मार्च 2019 यानी जबसे चुनावों के तारीखों का ऐलान हुआ तब से लेकर 21 अप्रैल 2019 तक प्रधानमंत्री मोदी 489 ट्वीट्स पोस्ट किए.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव 2019: प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के Tweet को 36 लाख लोगों ने किया Retweet

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

10 मार्च 2019 यानी जबसे चुनावों के तारीखों का ऐलान हुआ तब से लेकर 21 अप्रैल 2019 तक प्रधानमंत्री मोदी 489 ट्वीट्स पोस्ट किए. पीएम मोदी के 489 ट्वीट्स पर करीब 36 लाख रीट्वीट हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने अपने 489 ट्वीट्स में से 176 ट्वीट्स ( 36 प्रतिशत) वीडियो के साथ पोस्ट कीं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने 9 भाषाओं में ट्वीट किया.

Advertisment

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आगे मोदी

Twiplomacy की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं.  प्रधानमंत्री मोदी के निजी फेसबुक पेज पर 4 करोड़ 36 लाख से अधिक लाइक हैं. जबकि उनके सरकारी पेज पर 1 करोड़ 37 लाख लाइक हैं. इस तरह प्रधानमंत्री फेसबुक पेज पर लाइक के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं. प्रधानमंत्री मोदी आए दिन सोशल मीडिया पर नया कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं.

फॉलोअर्स की संख्या 11 करोड़ 90 लाख 

फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या 11 करोड़ 90 लाख है. 10 मार्च 2019 से 14 मई 2019 अब तक पीएम मोदी के सर्च का ग्राफ औसतन 72 पर रहा. जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का 12 पर. प्रधानमंत्री मोदी को 29 अप्रैल को सर्वाधिक सर्च किया गया. गुजरात में मोदी को सर्च करने पर ग्राफ का आंकड़ा 87 के स्तर पर रहा. वे वडोदरा में 100, गाजियाबाद में 84 और सूरत में 76 के स्तर पर रहे.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस के हर बाउंसर पर पीएम मोदी ने मारा छक्‍का, जानें वो 10 बयान जो राहुल पर भारी पड़ गए

सर्च इंजन याहू के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इस साल याहू इंडिया पर सबसे अधिक बार सर्च किए गए हैं. याहू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले राजनेता हैं, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी याहू की इस सूची में काफी पीछे चौथे नंबर पर हैं.

मोदी और राहुल की रैलियां

नरेंद्र मोदी राहुल गांधी
राज्‍य चुनावी यात्रा रैली चुनावी यात्रा रैली
अरुणाचल प्रदेश 2,607 2 3,827 1
असम 3,506 4 4,180 1
त्रिपुरा 868 1 2,279 1
मणिपुर 2,936 1 2,117 1
जम्‍मू-कश्‍मीर 559 2 0 0
पश्‍चिम बंगाल 13,499 17 5,266 3
पंजाब 1,253 2 1,305 3
राजस्‍थान 5,312 8 7,115 10
गुजरात 3,821 4 5,715 4
उत्‍तर प्रदेश 11,994 30 5,217 10
मध्‍य प्रदेश 5,638 9 11,008 16
महाराष्‍ट्र 17,047 9 6,131 4
उत्‍तराखंड 563 2 1,820 4
झारखंड 3,859 3 1,254 1
दिल्‍ली 259 3 878 3
हरियाणा 574 3 891 6
हिमाचल प्रदेश 1,879 2 419 1
बिहार 7,440 6 7,052 5
छत्‍तीसगढ़ 3,686 3 3,520 3
आंध्र प्रदेश 669 2 2,069 2
तेलंगाना 2,529 2 3,331 3
कर्नाटक 5,364 7 14,628 8
केरल 8,779 2 16,547 8
गोवा 2,808 1 0 0
तमिलनाडु 5,514 3 10,987 5
ओडिशा 9,534 8 2,273 2

Chunav Results Narendra Modis Tweet Lok Sabha Elections 2019 36 lakh people Retweet election results 2019 lok sabha election 2019 genera PM Narendra modi campaign lok sabha election results Election Results today election rseults
      
Advertisment