logo-image

Jharkhand Poll: इस बार मतदाताओं ने दिखाया जोश, 2014 के मुकाबले इतने अधिक पड़े वोट

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ. इन 13 सीटों के लिए 64.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Updated on: 01 Dec 2019, 12:46 PM

रांची:

Jharkhand Poll: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न हुआ. इन 13 सीटों के लिए 64.44 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इस चरण में जिन 13 सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें गढ़वा, बिष्णूपुर, मनिका, डाल्टनगंज, गुमला, हुसैनाबाद, चतरा, पांकी, लातेहार, लोहरदागा, भवनाथपुर, बिश्रामपुर और छतरपुर सीटें शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इन 13 सीटों के हुए मतदान को लेकर कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली. सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: पहले चरण के चुनाव में नक्सली फेल, लोकतंत्र प्रथम श्रेणी में पास

चुनाव आयोग के मुताबिक, शनिवार को पहले चरण के लिए चतरा 56.59, गुमला में 67.3, बिशुनपुर में 69.8, लोहरदगा में 71.47, मनिका में 62.66, लातेहार में 67.2, पांकी में 64.1, डाल्टेनगंज में 63.9, विश्रामपुर में 61.6, छत्तरपुर में 62.3, हुसैनाबाद में 60.9, गढ़वा में 66.04 और भवनाथपुर में 67.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहले चरण में कुल 37,78,963 मतदाताओं में 19,79,991 पुरुष और 17,98,966 महिलाएं और पांच तीसरे लिंग के मतदाता शामिल हैं. इन सीटों पर कुल 189 उम्मीदवार हैं, जिनमें 15 महिलाएं हैं. भवनाथपुर विधानसभा सीट पर सबसे अधिक 28 उम्मीदवार हैं.

2014 की तुलना में बढ़ा मतदान प्रतिशत
प्रथम चरण में जिन 13 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान का प्रतिशत 64.44 रहा. इस तरह 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 1.15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. ज्ञात हो कि 2014 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों के लिए कुल 63.29 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2014 के विधानसभा चुनाव में चतरा के लिए 53.62, गुमला के लिए 60.73, विशुनपुर के लिए 66.92, लोहरदगा सीट के लिए 67.75, मनिका सीट के लिए 59.77, लातेहार सीट के लिए 66.17, पांकी सीट के लिए 65.72, डाल्टेनगंज सीट के लिए 64.70, विश्रामपुर सीट के लिए 61.31, छतरपुर सीट के लिए 59.63, हुसैनाबाद सीट के लिए 62.21, गढ़वा सीट के लिए 67.81 और भवनाथपुर सीट के लिए 68.16 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: पलामू में बीजेपी और कांग्रेस समर्थकों के बीच झड़प, रिवॉल्वर लहराते दिखे कांग्रेस प्रत्याशी

दिव्यांग मतदाताओं की मतदान में बढ़-चढ़कर भागीदारी
इस बार पहले चरण के मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की बढ़-चढ़कर भागीदारी रही. 84.22 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस चरण में दिव्यांग मतदाताओं की कुल संख्या 49007 थी. इनके सहूलियत के लिए 3152 व्हील चेयर की व्यवस्था और सहायता के लिए 2669 वोलेंटियर्स विभिन्न मतदान केंद्रों में तैनात किए गए थे. इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए 1108 वाहनों का इस्तेमाल किया गया था.

यह वीडियो देखेंः