राेचक तथ्‍यः हरियाणा विधानसभा चुनाव, हथियारों के शौकीन नेताओं में सबसे ज्‍यादा कांग्रेसी

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में कुल 1158 उम्‍मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. चुनाव मैदान में उतरे नेताओं का हथियारों का शौक जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
राेचक तथ्‍यः हरियाणा विधानसभा चुनाव, हथियारों के शौकीन नेताओं में सबसे ज्‍यादा कांग्रेसी

प्रतीकात्‍मक चित्र( Photo Credit : File)

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में कुल 1158 उम्‍मीदवार ताल ठोंक रहे हैं. चुनाव मैदान में उतरे नेताओं का हथियारों का शौक जानकर आप हैरान रह जाएंगे. किसी के पास एक रिवाल्‍वर है तो किसी को रिवाल्‍वर, पिस्‍टल और राइफल का शौक है. इस मामले में कांग्रेसी सबसे आगे हैं. कांग्रेस के 25 प्रत्‍याशी हथियारों का शौक रखते हैं. वहीं बीजेपी वाले भी कम नहीं हैं. बीजेपी के 16 उम्मीदवारों के पास रिवाल्‍वर, पिस्‍टल और राइफल जैसे हथियार हैं. जजपा के 11 और इनेलो के 6 उम्‍मीदवार भी अपने पास हथियार रखते हैं.

Advertisment

कांग्रेस के वो 25 उम्‍मीदवार जिनके पास हैं ये हथियार

सीट प्रत्याशी हथियार
रोहतक बीबी बतरा 1 रिवाल्वर
शाहाबाद अनिल धंतौड़ी 1 रिवाल्वर
सोहना समसुद्दीन 1 रिवाल्वर, 1 राइफल, 1 गन
सोनीपत सुरेंद्र पंवार 1 रिवाल्वर, 1 राइफल
थानेसर अशोक अरोड़ा 1 रिवाल्वर
तिगांव परमवीर सिंह 1 रिवाल्वर, 1 गन
बवानीखेड़ा धर्मपाल 1 पिस्टल
फरीदाबाद एनआईटी नीरज शर्मा 1 रिवाल्वर
लोहारू सोमवीर सिंह 1 रिवाल्वर, 1 गन
घरौंडा अनिल कुमार 1 गन
गोहाना जगबीर मलिक 1 गन, 1 रिवाल्वर
गुहला दिल्लू राम 1 रिवाल्वर, 1 कार्बाइन
लाडवा मेवा सिंह 1 रिवाल्वर, 1 गन
नारनौल नरेंद्र सिंह 1 रिवाल्वर, 1 गन
पलवल करण दलाल 1 रिवाल्वर, 1 राइफल
पिहोवा मनदीप सिंह 1 रिवाल्वर
पृथला रघुबीर तेवतिया 1 रिवाल्वर, 1 राइफल
अम्बाला जसबीर सिंह 1 गन, 1 रिवाल्वर, 1 राइफल
बाढ़ड़ा रणबीर सिंह 2 रिवाल्वर, 1 गन
बादरशाहपुर कमलवीर यादव 1 गन, 1 रिवाल्वर
बल्लभगढ़ आनंद कौशिक 1 रिवाल्वर
बेरी रघुबीर सिंह 1 रिवाल्वर
डबवाली अमित 1 रिवाल्वर
फरीदाबाद लखन कुमार 1 रिवाल्वर
किलोई भूपेंद्र सिंह हुड्डा 1 रिवाल्वर, 1 राइफल, 1 पिस्टल

वहीं अगर बात करें बीजेपी उम्‍मीदवारों की तो ये है उनकी लिस्‍ट

सीट प्रत्याशी हथियार
फरीदाबाद नरेंद्र गुप्ता 1 रिवाल्वर
किलोई सतीश नांदल 1 रिवाल्वर
हांसी विनोद भ्याणा 1 रिवाल्वर
होडल जगदीश नैय्यर 1 रिवाल्वर
जुलाना परमिंदर सिंह ढुल फायर आर्म्स
पलवल दीपक मंगला 1 पिस्टल, 1 दुनाली, 1 राइफल
राई मोहनलाल 1 पिस्टल, 1 रिवाल्वर
सफीदों बचन सिंह आर्य 1 राइफल, 1 रिवाल्वर
नलवा रणबीर सिंह 1 रिवाल्वर
नांगल चौधरी अभय सिंह 1 रिवाल्वर
एनआईटी फरीदाबाद नागेंद्र भड़ाना 1 रिवाल्वर
फतेहाबाद दुड़ाराम 1 पिस्टल, 1 कार्बाइन
समालखा शशिकांत 1 रिवाल्वर
असंध बख्शीश सिंह 1 गन, 1 रिवाल्वर
बरवाला सुरेंद्र पूनिया 1 गन, 1 पिस्टल
ऐलनाबाद पवन कुमार 1 गन, 1 राइफल, 1 रिवाल्वर

जजपा के इन 11 उम्‍मीदवारों की सूची, जिनके पास हैं हथियार

सीट प्रत्याशी हथियार
सिरसा राजेंद्र कुमार 1 पिस्टल, 1 राइफल, 1 गन
टोहाना देवेंद्र सिंह 1 गन, 1 राइफल, 1 पिस्टल
असंध बृज कुमार 1 गन, 1 रिवाल्वर
बादली संजय कुमार 1 रिवाल्वर
नारनौंद रामकुमार गौतम 1 रिवाल्वर, 1 गन
शाहाबाद रामकरण काला 1 रिवाल्वर
इंद्री गुरदेव सिंह 1 गन
जींद महाबीर गुप्ता 1 पिस्टल, 1 रिवाल्वर
अकलाना अनूप धानक 1 रिवाल्वर
बहादुरगढ़ संजय दलाल 1 रिवाल्वर
बरवाला जोगीराम सिहाग 1 रिवाल्वर

हरियाणा के सबसे अमीर उम्‍मीदवार

हरियाणा में कैप्टन अभिमन्यु सबसे अमीर प्रत्‍याशी हैं. उनके पास 2014 में कुल 77.40 करोड़ की संपत्ति थी जो अब 78.6 करोड़ रुपए बढ़कर 156 करोड़ हो गई है. इनके परिवार के पास एक मर्सडीज बेन्ज समेत 36 वाहन हैं. इतना ही नहीं कैप्टन अभिमन्यु के बच्चों की संपत्ति भी करोड़ों में है.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

pistol Haryana Assembly Elections 2019 Weapons
      
Advertisment