हरियाणा विधानसभा चुनावः 12 चुनाव और 14 गुनी हो गई महिला प्रत्‍याशियों की संख्या

1967 में पहली बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) हुए और कुल 8 मिला प्रत्‍याशी ही मैदान में मुकाबले के लिए खड़ी हुईं.

1967 में पहली बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) हुए और कुल 8 मिला प्रत्‍याशी ही मैदान में मुकाबले के लिए खड़ी हुईं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
हरियाणा विधानसभा चुनावः 12 चुनाव और 14 गुनी हो गई महिला प्रत्‍याशियों की संख्या

प्रतीकात्‍मक चित्र( Photo Credit : ceoharyana.nic.in)

'छोरियां छोरों से कम है के', फिल्‍म दंगल का यह हिट डायलॉग भले ही हरियाणा की मिट्टी से जुड़ा हुआ हो लेकिन विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में यह देखने को कम ही मिला. 1967 से लेकर 2014 तक कुल 12 विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) हुए लेकिन पुरुषों के मुकाबले महिला उम्‍मीदवारों की संख्‍या में अपेक्षित वृद्धि नहीं हुई. 2014 में पहली बार आंकड़ा 100 के पार पहुंचा. वहीं वोट देने के मामले में भी महिलाएं पीछे रहीं.

Advertisment

1967 में पहली बार हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) हुए और कुल 8 मिला प्रत्‍याशी ही मैदान में मुकाबले के लिए खड़ी हुईं. वहीं 1968 में यह संख्‍या बढ़कर 12 हो गई. 1972 के चुनाव में इस संख्‍या में केवल 1 की वृद्धि हुई और यह पहुंची 13 पर.

यह भी पढ़ेंः Haryana Assembly Elections: कांग्रेस की पहली लिस्‍ट में कुमारी शैलजा और अशोक तंवर का नाम नहीं

सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला 1996 के चुनाव में जब यह पहली बार पिछले चुनाव के मुकाबले दोगुने ज्‍यादा महिलाएं मैदान में उतरीं. 1991 में जहां 41 महिलाओं ने चुनावी मैदान में ताल ठोकी वहीं 1996 में यह संख्‍या बढ़कर 93 पर पहुंच गई. 2000 के चुनाव में यह संख्‍या घटकर फिर से 49 पर आ गई. देखें टेबल..

चुनाव वर्षपुरुष प्रत्‍याशीमहिला प्रत्‍याशी
19674638
196838612
197237113
197765120
1982106827
1987128735
1991184441
1996251593
200091649
200592360
2009115468
20141235116

14 साल में 4 से 12 हुई महिला विधायकों की संख्‍या

2000 के विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election ) में 49 महिला उम्‍मीदवार मैदान में थीं. इनमें से केवल 4 ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2014 में 116 महिला प्रत्याशी थीं, जिनमें से 12 ने जीत हासिल की.

सियासत के अर्श पर चमकने वालीं महिलाएं

हरियाणा की कुछ महिला नेताओं ने देश ही नहीं विदेश में भी अपनी पहचान बनाई. इसमें सबसे बड़ा नाम देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का है. इनके अलावा देश की पहली महिला मुख्यमंत्री सुचेता कृपलानी भी हरियाणा की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री किरण चौधरी, पुडुचेरी की उपराज्यपाल चंद्रावती, पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, डॉ. सुधा यादव, कैलाशो सैनी भी हरियाणा से ही हैं.

Interesting Facts Haryana Assembly Election 2019 Assembly Election 2019 Male And Female Candidates
Advertisment