हरियाणा के रण में देखें किस पार्टी ने दिया सबसे ज्‍यादा अनपढ़ों को टिकट

बीजेपी और कांग्रेस के एक तिहाई से ज्‍यादा उम्‍मीदवार ग्रेजुएट, सभी दलों ने LLB डिग्रीधारकों को दी तरजीह तो अनपढ़ों को भी दिया मौका.

बीजेपी और कांग्रेस के एक तिहाई से ज्‍यादा उम्‍मीदवार ग्रेजुएट, सभी दलों ने LLB डिग्रीधारकों को दी तरजीह तो अनपढ़ों को भी दिया मौका.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
हरियाणा के रण में देखें किस पार्टी ने दिया सबसे ज्‍यादा अनपढ़ों को टिकट

हरियाणा का रण( Photo Credit : न्‍यूज स्‍टेट)

हरियाणा विधानसभा (Haryana Election 2019) चुनाव: हरियाणा विधानसभा (Haryana Election 2019) की 90 सीटों के लिए चुनाव मैदान में 1168 प्रत्याशी बचे हैं. हिसार में सर्वाधिक 118 उम्मीदवार और पंचकूला में सबसे कम 24 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्‍मीदवारों में सबसे ज्‍यादा ग्रेजुएट कांग्रेस के पास हैं। वहीं कांग्रेस ने 1 अनपढ़ और 1 महज साक्षर उम्मीदवार पर दांव लगाया है। बीजेपी ने 31 ग्रेजुएट, 10 मास्टर डिग्री धारी , 15 एलएलबी को टिकट दिया है. सीएम मनोहर लाल के सामने जजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सैनिक तेज बहादुर 10वीं पास हैं. आइए जानें कांग्रेस, बीेजपी, इनेलो और जजपा के प्रत्‍याशियों की शैक्षिक योग्‍यता के बारे में..

Advertisment
शिक्षाबीजेपीकांग्रेसइनेलोजजपा
अनपढ़0110
10वीं से नीचे05813
10वीं पास991910
11वीं पास0111
12वीं पास891317
ग्रेजुएट31321024
मास्टर डिग्री10474
एलएलबी1522106
पीएचडी0301
एमबीबीएस व एमएस302
बीएएमएस3000
डिप्लोमा2100
एमफिल2000

Haryana Assembly Elections 2019
Advertisment