Loksabha Election 2019 : बेटे के कर्जदार मुलायम सिंह ने 5 वर्ष में कमाया 1.66 करोड़ रुपया, नहीं है कोई मोबाइल

आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव तो अपने पुत्र अखिलेश यादव के कर्जदार हैं. वह भी लाख-दोलाख नहीं बल्‍कि दो करोड़ 80 लाख, 13 हजार रुपये के.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Loksabha Election 2019 : बेटे के कर्जदार मुलायम सिंह ने 5 वर्ष में कमाया 1.66 करोड़ रुपया, नहीं है कोई मोबाइल

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का फाइल फोटो

आपको यह जानकर आश्‍चर्य होगा कि समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव तो अपने पुत्र अखिलेश यादव के कर्जदार हैं. वह भी लाख-दोलाख नहीं बल्‍कि दो करोड़ 80 लाख, 13 हजार रुपये के. भूमि और भवन (कृषि, व्यावसायिक और आवासीय) से अर्जित आय का हिसाब देते हुए मुलायम दंपती ने स्वीकारा है कि उनके पास कुल 16,21,72,998 रुपये की संपत्ति है. इसमें मुलायम सिंह यादव के पास 14,28,68,698 रुपये और उनकी पत्नी के पास 1,93,04,300 रुपये की संपत्ति है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने काटी गेहूं की फसल, दंग रह गईं मथुरा की महिलाएं, देखें तस्‍वीरें

पिछले पांच साल में मुलायम दंपती ने 1.66 करोड़ रुपये कमाए. यह आय खेती, सांसद पद के वेतन और मकान के मासिक किराया से हुई है. मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को मैनपुरी से अपने नामांकन पत्र में इन सबका जिक्र भी किया है. उनके पास कोई कार भी नहीं है और न ही उनके पास मोबाइल फोन है. चार बार मैनपुरी से सांसद और रक्षा मंत्री रह चुके मुलायम सिंह के पास न कार है और कोई गहना. उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं है.

यह भी पढ़ेंः BSP ने 6 और उम्मीदवार की लिस्ट जारी की, जानें कौन कहां से आजमाएगा दांव

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कल अपनी परंपरागत लोकसभा सीट मैनपुरी से सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान अपने हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव से दो करोड़ 13 लाख अस्सी हजार रुपये का कर्ज लिए हुए हैं. नेताजी और उनकी पत्नी ने बीते पांच वर्ष में एक करोड़ 66 लाख रुपया कमाया भी है. उनके पास अपनी कोई कार नहीं हैं. नामांकन पत्र में चल-अचल संपत्ति के साथ आय के सभी स्नोतों की भी पूरी जानकारी दी. शपथ पत्र में उन्होंने बताया है कि उनके पास किसी भी प्रकार का कोई वाहन नहीं है, जबकि उनकी पत्नी साधना यादव के पास 17,16,717 कीमत की लग्जरी टोयोटा केमरी कार है.

यह भी पढ़ेंः NN Opinion Poll: उत्‍तर प्रदेश में NDA पर भारी पड़ रहा सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन, बीजेपी को बड़ा नुकसान

  • पत्नी के पास 2,41,52,365 मूल्य के आभूषण भी हैं, जबकि मुलायम सिंह के पास आभूषणों के नाम पर कुछ भी नहीं है.
  • बैंकों में जमा और बचत के नाम पर मुलायम सिंह के पास 1,36,65,853 रुपये और पत्नी के पास 2,97,65,742 रुपये हैं. 
  • इसमें सांसद पद के वेतन और खेती के जरिए अकेले मुलायम सिंह यादव ने 1,47,51,678 रुपये जोड़े
  • पत्नी साधना यादव ने मकान के किराए से 18,53,765 रुपये बचाए हैं. 
  • मुलायम सिंह के पास सैफई में पैतृक मकान के अलावा इटावा में भी एक बंगला है.
  • इटावा में बना हुआ बंगला 16 हजार वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसकी मौजूदा कीमत 6 करोड़ रुपये से अधिक है.
  • साधना यादव के पास लखनऊ में भी बंगला है. जिसकी कीमत 70 लाख, 94 हजार रुपये है.

Source : News Nation Bureau

loks Sabha Election 2019 UP Mainpuri SP Samajwadi Party mulayam-singh-yadav
      
Advertisment