लोकसभा चुनाव का चौथा चरण बीजेपी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बीजेपी के सामने अपनी 45 सीटों को बचाने की चुनौती है. जबकि राहुल गांधी के सामने कांग्रेस को दो सीटों से आगे बढ़ाने की. राजस्थान की जिन 13 सीटों पर चुनाव हैं, सभी बीजेपी को मिली थीं. मध्य प्रदेश की जिन 6 सीटों पर चुनाव हैं, उनमें कांग्रेस एक सीट ही जीत सकी थी बाकी पांच सीटें बीजेपी को मिली थीं. ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह ने इस चरण के वोटरों को लुभाने के लिए जमकर पसीना बहाया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी.
यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी के बनारस में दांव पर है कांग्रेस के 25 हज़ार, जानें कैसे
पिछले तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं. और चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. अब तक पीएम नरेंद्र मोदी कुल 88,370 किलोमीटर जमीन नाप चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 79 रैलियां कीं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 94,413 KM जमीन नापी और कुल 72 रैलियां की. अगर बात केवल चौथे चरण की करें तो इसमें 71 सीटों पर होने वाले चुनाव में मोदी, शाह, योगी और राहुल गांधी ने मतदाताओं को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जानें किस नेता ने की कितनी रैलियां..
- नरेंद्र मोदी - 14 रैली
- अमित शाह - 14 रैली
- योगी आदित्यनाथ - 12 रैली
- राहुल गांधी - 11 रैली
- प्रियंका गांधी बढेरा- 4 रैली
- अखिलेश यादव - 8 रैली
- मायावती- 6 रैली
- तेजस्वी यादव - 5 रैली
Source : DRIGRAJ MADHESHIA