Himachal Pradesh Election: कल आएगा रिजल्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने बुधवार को बताया कि 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा कर्मियों समेत करीब 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए रिटनिर्ंग अधिकारियों और सहायक रिटनिर्ंग अधिकारियों की एक टीम भी तैनात की गई है.

author-image
IANS
New Update
Election Commission

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मनीष गर्ग ने बुधवार को बताया कि 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए गुरुवार को होने वाली मतगणना के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा कर्मियों समेत करीब 10 हजार कर्मचारियों की तैनाती की गई है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए रिटनिर्ंग अधिकारियों और सहायक रिटनिर्ंग अधिकारियों की एक टीम भी तैनात की गई है.

Advertisment

मतगणना हॉल में जगह की उपलब्धता के आधार पर अधिकतम 14 मतगणना टेबल और कम से कम आठ टेबल उपलब्ध होंगी. उन्होंने कहा कि करीब 500 पोस्टल बैलेट के लिए अलग टेबल होगी. इसके अलावा मतगणना के लिए कंप्यूटर से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रसारित डाक मतपत्रों की स्कैनिंग के लिए भी अलग टेबल होंगे.

सीईओ ने आगे कहा कि आदिवासी लाहौल-स्पीति जिले के ईवीएम को कुल्लू जिले के भुंतर में ट्रांसफर किया गया है, जहां मतगणना होगी. हमने राज्य, जिला और अनुमंडल स्तर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ पहले ही बैठकें की हैं और उनसे पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अपने मतगणना एजेंटों की नियुक्ति करने को कहा है. गौरतलब है कि पहाड़ी राज्य में 12 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. यहां पर 75.60 प्रतिशत मतदान हुआ था जोकि राज्य के लिए अब तक का सबसे ज्यादा प्रतिशत है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 412 उम्मीदवारों में से 24 महिलाएं और 388 पुरुष हैं. मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच बताया जा रहा है. गौरतलब है कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में, भाजपा ने 44, कांग्रेस ने 21, माकपा ने एक और निर्दलीय ने दो सीटें जीती थीं.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

strict security Result tomorrow Himachal News Himachal Pradesh election
      
Advertisment