logo-image

Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को साफ बहुमत, BJP ने मानी हार

Himachal Election Results 2022 LIVE Update : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट लगभग सामने आ चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के हाथ को जनता का साथ मिल चुका है. अभी तक के नतीजों में हिमाचल प्रदेश की 35 सीटें कांग्रेस पार्टी जीत चुकी है, तो 5 सीटों पर वो आगे चल रही है. इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस...

Updated on: 08 Dec 2022, 05:19 PM

highlights

  • हिमाचल में मुरझाया कमल
  • कांग्रेस ने हासिल की जीत
  • आम आदमी पार्टी का नहीं खुला खाता

नई दिल्ली:

Himachal Election Results 2022 LIVE Update : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट लगभग सामने आ चुके हैं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के हाथ को जनता का साथ मिल चुका है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 40 सीटों पर जोरदार तरीके से जीत दर्ज की है. बीजेपी को सिर्फ 25 सीटों से संतोष करना पड़ा है. वहीं, दूसरी पार्टियों को खाली हाथ रहना पड़ा. हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीयों को भी जीत मिली है. इस चुनाव में आखिरी नतीजे जब आए हैं, तो कांग्रेस और बीजेपी को मिले वोटों में बहुत अंतर नहीं है, लेकिन 0.90 प्रतिशत का भी अंतर बीजेपी पर बहुत भारी पड़ गया है.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा

हिमाचल प्रदेश में हार के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद जयराम ठाकुर ने कहा कि वे लोगों के जनादेश का सम्मान करते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा, मैं बीते 5 वर्षों के दौरान पीएम और अन्य केंद्रीय नेतृत्व को आभार देना चाहता हूं. हम राजनीति से इतर राज्य के विकास के लिए खड़े रहेंगे. हम अपनी कमी का विश्लेषण करेंगे और अगले कार्यकाल में सुधार करेंगे.

तीन नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में हुए शामिल

हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस पार्टी से तीन नाम अगले सीएम की रेस में नजर आ रहे हैं. इसमें पहला नाम मुकेश अग्निहोत्री, दूसरा नाम सुखविंदर सिंह सुक्खू और तीसरा नाम महिला नेता प्रतिभा सिंह का है. इसमें से मुकेश अग्निहोत्री ( Mukesh Agnihotri ) को कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार किया जाता है. वो निवर्तमान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी रहे. उन्होंने अपनी हरोली सीट पर जीत दर्ज कर इस पद पर दावा ठोंका है. इस रेस में दूसरा नाम सुखविंदर सिंह सुक्खू का है, जो प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. वो प्रचार समिति के भी अध्यक्ष रहे. तीन बार के विधायक सुक्खू का दावा मजबूत लगता है. इससे पंजाब पर भी फर्क पड़ेगा. इस रेस में तीसरा नाम मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का है. प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश से मौजूदा सांसद हैं. उन्हीं की अगुवाई में कांग्रेस को जीत भी मिली है.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश चुनाव के आखिरी नतीजे घोषित

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी नतीजे आ चुके हैं. कांग्रेस पार्टी को 40 सीटों पर जबरदस्त जीत मिली है, तो बीजेपी को 25 सीटों पर जीत से संतोष करना पड़ा है. वहीं, निर्दलीयों के हिस्से तीन सीटें आई हैं.


calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

हिमाचल में कांग्रेस ने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश में स्थिति साफ हो चुकी है. कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिल चुका है. कांग्रेस 35 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है, तो 5 सीटों पर अब भी आगे है. वहीं, बीजेपी को 18 सीटों पर जीत मिली है, तो अभी वो 7 सीटों पर आगे चल रही है. इस बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.


calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में  कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है. एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र का घर होली लॉज सत्ता का केंद्र बना हुआ है. यहां पर पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया जा रहा है. साथ में कांग्रेस कार्यकर्ता नाच कर जश्न मना रहे हैं.

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के सीएम सीएम जयराम ठाकुर ने हार मान ली है. अब वे राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं. 

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र सेराज से 38,183 मतों के अंतर से बढ़त जारी रखी है.

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में 35 सीटों के बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिमला में जश्न मनाया. 


calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि देवभूमि ने संदेश दिया है. अग्निवीर योजना को खत्म करो. उन सभी क्षेत्रों में जहां से बड़ी संख्या में युवा सेना में जाते हैं, भाजपा को झटका लगा है. यह बहुत स्पष्ट है। दूसरा, उन्हें पुरानी पेंशन योजना बहाल करनी चाहिए.


calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा वीरभद्र सिंह ने कहा कि मोदी जी ने कई बार हिमाचल प्रदेश का दौरा किया, लेकिन क्या वे यहां सेंध लगा पाए? बीजेपी जानती थी कि राज्य में हारेगी इसलिए पीएम मोदी बार-बार राज्य के दौरे पर आए. 


calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने 10 पर जीत दर्ज की और 29 पर आगे चल रही है, जबकि मतगणना जारी है, जबकि भाजपा 9 पर जीत और 17 पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझान बताते हैं कि कांग्रेस ने 35 के बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है.


calenderIcon 14:09 (IST)
shareIcon

सूत्रों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के जीते हुए विधायक चंडीगढ़ से मोहाली के होटल भेजे जाएंगे.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

कांग्रेस विधायकों को हिमाचल प्रदेश से बाहर स्थानांतरित करने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह  ने कहा कि हम लोकतंत्र की रक्षा के लिए सब कुछ करेंगे, क्योंकि भाजपा कुछ भी कर सकती है. कांग्रेस 38 सीटों पर आगे, बीजेपी - 26 और 1 जीत, और निर्दलीय - 3


calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में हम पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे और हमारी सरकार 5 साल चलेगी. वह (प्रतिभा वीरभद्र सिंह) मुख्यमंत्री पद की दावेदारों में से एक हैं. 


calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

हिमाचल में 11 सीटों पर 400 से कम वोट का अंतर है.

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस 37 और बीजेपी 27 सीटों पर आगे चल रही है.


calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने 1 सीट पर जीत हासिल कर ली है, जबकि जबकि 29 पर आगे चल रही है. कांग्रेस की 35 सीटों पर बढ़त जारी है. 


calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल में कांग्रेस को बहुमत 


बीजेपी -30    


कांग्रेस -35

calenderIcon 10:58 (IST)
shareIcon

सीएम जयराम ठाकुर करीब 20 हजार मतों से जीत रहे हैं.

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में निर्दलीय उम्मीदवार केएल ठाकुर और हितेश्वर सिंह क्रमश: नालागढ़ और बंजार विधानसभा क्षेत्रों से आगे चल रहे हैं.


calenderIcon 10:46 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भाजपा आगे चल रही है....

calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर 14 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 10:29 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में पार्टी की स्थिति 


बीजेपी -31 


कांग्रेस -32  


निर्दलीय -4

calenderIcon 10:26 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने बढ़ बना ली है, जबकि कांग्रेस से बीजेपी सिर्फ एक सीट से पीछे है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्दलीय किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं...

calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर अपने निर्वाचन क्षेत्र सेराज में कुल 14,921 मतों से आगे चल रहे हैं.


calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के मुताबिक, 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी-30, कांग्रेस-30 शुरुआती बढ़त में है.


calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

हिमाचल में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का नेतृत्व गंभीर हैं. बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े हिमाचल पहुंचे गए हैं. हिमाचल में बहुत करीबी लड़ाई चल रही है.

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार  हिमाचल प्रदेश  में पार्टी स्थिति 


बीजेपी -13  


कांग्रेस -11


निर्दलीय -2

calenderIcon 09:12 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के नवीनतम रुझानों में बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है.


calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी परंपरा तोड़ रही है. भाजपा एक बार फिर सरकार बनाएगी. 

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की 68 सीटों पर मतगणना जारी है. गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमला के दृश्य...


calenderIcon 08:35 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश के पोस्टल बैलेट की गिनती में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. दोनों पार्टियां 16-16 सीटों पर आगे चल रही है. 

calenderIcon 08:27 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस की बीच कड़ी टक्कर हो रही है. 

calenderIcon 08:20 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. शिमला के एक मतगणना केंद्र का दृश्य...


calenderIcon 08:16 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी आठ और कांग्रेस चार सीटों पर आगे चल रही है.

calenderIcon 08:05 (IST)
shareIcon

हिमाचल प्रदेश में मतदानों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट से मतगणना होगी.