logo-image

Poll Of Exit Polls : गुजरात में BJP को पूर्ण बहुमत तो हिमाचल प्रदेश में कांटे की टक्कर

Gujarat and Himachal Pradesh Poll of Exit Polls : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. इससे पहले News Nation के Poll of Exit Polls पर नतीजों की पहली झलक देख सकते हैं.

Updated on: 05 Dec 2022, 08:06 PM

नई दिल्ली:

Gujarat and Himachal Pradesh Poll of Exit Polls : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. इससे पहले News Nation के Poll of Exit Polls पर नतीजों की पहली झलक देख सकते हैं. इसमें हमने प्रमुख एग्जिट पोल के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी, इसे लेकर एक तस्वीर सामने आई है. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि गुजरात में मोदी का मैजिक चला है, जबकि हिमाचल प्रदेश में भाजपा को कांग्रेस टक्कर दे सकती है. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है, लेकिन गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर हो सकती है. ये सिर्फ एक अनुमान है, जोकि एग्जिट पोल के अनुसार है. वास्तविक स्थिति 8 दिसंबर को परिणाम घोषित होने के बाद ही पता चलेगा. आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख एग्जिट पोल्स पर...

यह भी पढ़ें : Exit Polls आखिर कैसे किया जाता है और क्या हैं देश में इसके लिए नियम-कायदे... जानें

पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के अनुसार, गुजरात में भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना सकती है. इंडिया टुडे और टीवी9 समेत सभी एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में बीजेपी को 125-145 तक सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 30 से 40 सीटों तक सिमटी जाएगी. वहीं, आम आदमी पार्टी का भी पहली बार खाता खुल सकता है. 

यह भी पढ़ें : IPL 2023 : ये तीन गेंदबाज हैं IPL में बॉस, 'मिस' होते ही करते हैं 'हिट'

हिमाचल प्रदेश को लेकर पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को देखने से लगता है कि भाजपा रिवाज बदलने से दूर रह सकती है. हालांकि, इंडिया टुडे के आंकडे के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा टक्कर हो सकता है. हालांकि, बाकियों एग्जिट पोल के अनुसार, हिमाचल में भी बीजेपी सरकार बनाने की ओर है. 

गुजरात चुनाव का Poll of Exit Polls 

स्त्रोत भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस (Congress) आम आदमी पार्टी (BJP) अन्य
India Today 131-151 16-30 9-21 0
TV9 125-130 40-50 03-05 03-07
JAN KI BAAT 117-140 34-51 06-13 01-02
ABP 81-93 18-30 5-10 0-6

हिमाचल प्रदेश चुनाव का Poll of Exit Polls 

स्त्रोत भारतीय जनता पार्टी (BJP) कांग्रेस (Congress) आम आदमी पार्टी (BJP) अन्य
India Today 24-34 30-40 0 4-8
India TV 35-40 26-31 0 0-3
Times Now 34-42 24-32 0 0-3
JAN KI BAAT 32-40 27-34 0 0-1