logo-image

Gujarat Election Result: जनता ने रिकॉर्ड तोड़ने का भी रिकॉर्ड बना दिया-पीएम मोदी

Gujarat Election Result 2022 Updates : गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो चुका है. गुजरात में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है, तो कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है. बीजेपी ने एकतरफा 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को 52.5 प्रतिशत वोट मिले हैं. तो कांग्रेस को महज 17 सीटों पर जीत मिली है. 

Updated on: 08 Dec 2022, 07:59 PM

highlights

  • गुजरात चुनाव के नतीजे घोषित
  • बीजेपी ने हासिल की एकतरफा जीत
  • कांग्रेस को महज 17 सीटों पर मिली सफलता

अहमदाबाद:

Gujarat Election Result 2022 Updates : गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. चुनाव आयोग ( Election Commission ) की तरफ से जारी आंकड़ों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो चुका है. गुजरात में बीजेपी ( BJP) को प्रचंड बहुमत मिला है, तो कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है. बीजेपी ने एकतरफा 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ( BJP ) को 52.5 प्रतिशत वोट मिले हैं. तो कांग्रेस ( Congress ) को महज 17 सीटों पर जीत मिली है. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी रही है, जिसने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने जनता को कहा-थैंक यू

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. राज्य के चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को अब तक चार सीटों पर जीत मिली है. इस जीत को लेकर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीडियो के जरिए जनता का आभार व्यक्त किया. केजरीवाल ने कहा, गुजरात के लोगों ने आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिला दिया है. अभी तक जीतने भी वोट गुजरात ने पार्टी को दिए हैं, उसके अनुसार कानूनी रूप से आप राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है. मात्र दस साल पहले एक छोटी सी पार्टी, अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है. इसके लिए वे गुजरात की जनता का धन्यवाद करते हैं.

पीएम मोदी ने जनता का आभार व्यक्त किया

पीएम मोदी ने सबसे पहले मतदाताओं और चुनाव आयोग को धन्यवाद कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है. जे. पी. नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है उसकी खुशबू चारों तरफ महसूस कर सकते हैं. मैं गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं.

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

PM Modi का संबोधन

बीजेपी मुख्यालय में PM Modi पार्टी कार्यकर्ताओं को कर रहे संबोधित


calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी का स्वागत

पीएम मोदी का पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया स्वागत.


calenderIcon 18:50 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी हेडक्वॉर्टर

गुजरात चुनाव में बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे हैं. यहां वो पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.


 


 


 

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

बीजेपी मुख्यालय में अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय पहुंच चुके हैं.


calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को प्रचंड जीत के साथ गुजरात फतह करने पर बधाई दी है.


calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है.

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

गुजरात में AAP का खाता खुल गया है. पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने को लेकर जश्न का माहौल है. गुजरात के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने जीत के दावे किए थे पर आम आदमी पार्टी को इतनी बड़ी सफलता तो नहीं मिली है पर गुजरात में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है और आम आदमी पार्टी को वोट भी अच्छी तादात में मिले हैं, जिससे आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा. इस बात को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर जश्न का माहौल देखने को मिला.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और प्रभारी रघु शर्मा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को भेज दिया है.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और प्रभारी रघु शर्मा ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को भेज दिया है.

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

जामनगर उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने जामनगर में अपने पति और क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के साथ रोड शो किया. आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, वह आप उम्मीदवार करशनभाई करमूर से 50,456 मतों के अंतर से आगे चल रही हैं.


calenderIcon 13:52 (IST)
shareIcon

12 दिसंबर को CM का शपथ ग्रहण समारोह, पीएम भी होंगे शामिल 

गुजरात में भाजपा की बंपर जीत के बाद सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का ऐलान हो चुका है. 12 दिसंबर को तारीख तय की गई है. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

आप के बड़े चेहरे गोपाल इटालिया, अल्पेश कथिरिया और CM के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी की हार हो गई है.

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

गुजरात चुनाव परिणाम में खंभालिया निर्वाचन क्षेत्र से आप के सीएम उम्मीदवार इसुदन गढ़वी 14761 मतों से पीछे चल रहे हैं, अभी मतगणना जारी है. 


calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है और गुजरात में 3 सीटों पर जीत हासिल कर रही है.

calenderIcon 12:59 (IST)
shareIcon

वीरमगाम सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हार्दिक पटेल जीत गए हैं.

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

गुजरात में आम आदमी पार्टी का खुल गया है. जाम जोधपुर सीट से आप के उम्मीदवार की जीत हो गई है.

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

गुजरात चुनाव में दाहोद से भाजपा के उम्मीदवार कनैयालाल बच्चूभाई किशोरी 29,350 मतों के अंतर से जीत गए हैं. 


calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के ताजा आंकड़े के अनुसार, गुजरात में कांग्रेस 154 , आप को 7 और कांग्रेस को 19 सीटें की बढ़त है.

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

गुजरात में 11 दिसंबर को नई सरकार का गठन हो सकता है. बताया जा रहा है कि इसी दिन नए मुख्यमंत्री शपथ ले सकते हैं.

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

गुजरात में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी बंपर जीत की ओर है. भाजपा ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया है.

calenderIcon 10:51 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात में पार्टी स्थिति 


बीजेपी -150   


कांग्रेस -18          


आप -07  


AIMIM -1

calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

ईसीआई के रुझानों के अनुसार, गुजरात के जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की रीवाबा जडेजा आगे चल रही हैं. 


calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

कांग्रेस के उम्मीदवार जिग्नेश मेवाणी 1200 वोट से आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

CM भूपेंद्र पटेल 51,000 वोट से आगे चल रहे हैं. 

calenderIcon 10:28 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार गुजरात में पार्टी की स्थिति 


बीजेपी -144    


कांग्रेस -20         


आप -6    


AIMIM -1

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

धोराजी से कोंग्रेस के विधायक ललित वसोया ने हार कबूल की. उन्होंने कहा कि AAP की वजह से कांग्रेस हार रही है. 

calenderIcon 10:22 (IST)
shareIcon

वीरमगाम सीट के राउंड 4 में


BJP- 14300


INC-3927 


AAP- 11939

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया में कुल 23,713 मतों से आगे चल रहे हैं.


calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

गुजरात चुनाव परिणाम के रुझानों में भाजपा 42 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस और आप पीछे चल रही है. 


calenderIcon 09:34 (IST)
shareIcon

रुझानों के अनुसार, गुजरात में बीजेपी की अब तक कि सबसे बड़ी जीत, 53 परसेंट वोटों के साथ 140 का आंकड़ा पार कर गया है.

calenderIcon 09:33 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में पार्टी स्थिति 


बीजेपी - 60 


कांग्रेस - 10      


आप - 4

calenderIcon 09:31 (IST)
shareIcon

अरावली के बयाड़ में तीसरे राउंड में बीजेपी 1814 वोटों से आगे चल रही है. मोडासा में दूसरे राउंड में बीजेपी 636 वोटों से आगे चल रही है. भिलोदा सीट पर AAP 5687 वोटों से आगे है.

calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

सूरत की मांडवी सीट से आम आदमी पार्टी की सायना गावित 438 वोट से आगे चल रही है.

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार  गुजरात में पार्टी स्थिति 
बीजेपी -42 
कांग्रेस -6     
आप -4

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार  हिमाचल प्रदेश  में पार्टी स्थिति 


बीजेपी -8 


कांग्रेस -6

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में पार्टी स्थिति 
बीजेपी -30  
कांग्रेस -5    
आप -4

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

राजकोट के पहले दौर में गोंडल सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीताबा जडेजा 1912 मतों से से आगे चल रही हैं.

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में पार्टी स्थिति 
बीजेपी- 18 
कांग्रेस- 3  
आप- 2

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

अभी के रुझानों में बीजेपी को 42 % और कांग्रेस को 34% वोट मिल रहे हैं, जबकि AAP को गुजरात में 19 %  वोट शेयर मिल रहा है.

calenderIcon 09:10 (IST)
shareIcon

ईसीआई के मुताबिक, वोटों की गिनती जारी है, गुजरात में बीजेपी 8 सीटों पर, कांग्रेस 3 और आप 1 सीट पर आगे चल रही है.


calenderIcon 09:07 (IST)
shareIcon

वीरमगाम विधानसभा सीट पर बीजेपी के हार्दिक पटेल आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस नेता लाखाभाई भारवाड़ पीछे हैं.


calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक बीजेपी 3 विधानसभा सीटों पर, कांग्रेस 2 पर और आप 1 सीट पर आगे चल रही है.


calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

इसुदान गढ़वी आगे चल रहे हैं...

calenderIcon 08:50 (IST)
shareIcon

गुजरात के मंत्री और सूरत पश्चिम से भाजपा उम्मीदवार पूर्णेश मोदी ने कहा कि बीजेपी तोड़ेगी रिकॉर्ड... इसे अधिकतम सीटें और सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत रहेगा. हमारे सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से भारी अंतर से आगे होंगे. भाजपा की भारी जीत होगी. 


calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

वराछा सीट से आम आदमी पार्टी के अल्पेश कथिरिया पीछे और भीलोडा सीट से AAP के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.

calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

मंत्री कीर्तिसिंह वाघेला कांकरेज सीट से पीछे चल रहे हैं, जबकि कतारगाम सीट से गोपाल इटालिया आगे हैं.

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

गांधीनगर सीट से अल्पेश ठाकोर आगे चल रहे हैं....

calenderIcon 08:36 (IST)
shareIcon

हार्दिक पटेल ने गुजरात में बीजेपी को 135 से 145 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. 


calenderIcon 08:31 (IST)
shareIcon

मनसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बाबूजी ठाकोर कहना है कि एक बार फिर जनता के आशीर्वाद से हम बहुमत से जीतेंगे. 


calenderIcon 08:25 (IST)
shareIcon

गुजरात विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में BJP को बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस काफी पीछे चल रही है.

calenderIcon 08:21 (IST)
shareIcon

गुजरात में BJP को 33, कांग्रेस को 9 और AAP को 2 सीटों पर बढ़त

calenderIcon 08:19 (IST)
shareIcon

गुजरात में वोटों की गिनती शुरू है. गांधीनगर के गवर्नमेंट कॉमर्स कॉलेज से तस्वीरें...


calenderIcon 08:14 (IST)
shareIcon

गुजरात चुनाव के शुरुआती रुझान में बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 9 सीटों पर आगे है. 

calenderIcon 08:04 (IST)
shareIcon

गुजरात में वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हो रही है.

calenderIcon 08:02 (IST)
shareIcon

सूरत में स्ट्रांग रूम खुले, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कुछ ही देर में शुरू होनी है