Gujarat Election Result: जनता ने रिकॉर्ड तोड़ने का भी रिकॉर्ड बना दिया-पीएम मोदी

Gujarat Election Result 2022 Updates : गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो चुका है. गुजरात में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है, तो कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है. बीजेपी ने एकतरफा 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को 52.5 प्रतिशत वोट मिले हैं. तो कांग्रेस को महज 17 सीटों पर जीत मिली है. 

Gujarat Election Result 2022 Updates : गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो चुका है. गुजरात में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है, तो कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है. बीजेपी ने एकतरफा 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को 52.5 प्रतिशत वोट मिले हैं. तो कांग्रेस को महज 17 सीटों पर जीत मिली है. 

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
gujarat polls

Gujarat Election Result 2022( Photo Credit : File Photo)

Gujarat Election Result 2022 Updates : गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. चुनाव आयोग ( Election Commission ) की तरफ से जारी आंकड़ों में बीजेपी को पूर्ण बहुमत प्राप्त हो चुका है. गुजरात में बीजेपी ( BJP) को प्रचंड बहुमत मिला है, तो कांग्रेस पार्टी का सूपड़ा साफ हो चुका है. बीजेपी ने एकतरफा 156 सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी ( BJP ) को 52.5 प्रतिशत वोट मिले हैं. तो कांग्रेस ( Congress ) को महज 17 सीटों पर जीत मिली है. तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी रही है, जिसने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक ने जनता को कहा-थैंक यू

Advertisment

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. राज्य के चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को अब तक चार सीटों पर जीत मिली है. इस जीत को लेकर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने वीडियो के जरिए जनता का आभार व्यक्त किया. केजरीवाल ने कहा, गुजरात के लोगों ने आप को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिला दिया है. अभी तक जीतने भी वोट गुजरात ने पार्टी को दिए हैं, उसके अनुसार कानूनी रूप से आप राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है. मात्र दस साल पहले एक छोटी सी पार्टी, अब राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गई है. इसके लिए वे गुजरात की जनता का धन्यवाद करते हैं.

पीएम मोदी ने जनता का आभार व्यक्त किया

पीएम मोदी ने सबसे पहले मतदाताओं और चुनाव आयोग को धन्यवाद कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता जनार्दन का आशीर्वाद अभिभूत करने वाला है. जे. पी. नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो परिश्रम किया है उसकी खुशबू चारों तरफ महसूस कर सकते हैं. मैं गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली की जनता का विनम्र भाव से आभार व्यक्त करता हूं.

HIGHLIGHTS

  • गुजरात चुनाव के नतीजे घोषित
  • बीजेपी ने हासिल की एकतरफा जीत
  • कांग्रेस को महज 17 सीटों पर मिली सफलता

Source : News Nation Bureau

BJP by-election-result-2022-live Gujarat election Gujarat Election Result 2022 Gujarat Election Results 2022 gujarat vidhan sabha Gujarat Assembly Election Result 2022 LIVE gujarat vidhan sabha election vidhan sabha election result
Advertisment