राहुल गांधी ने केरल तो पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश में बहाया ज्‍यादा पसीना

बीजेपी का चेहरा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी. दोनों नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की. आइए देखें कि इस चुनाव में 13 मई तक किसने कितनी रैलियां कीं और कितना पसीना बहाया..

बीजेपी का चेहरा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी. दोनों नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की. आइए देखें कि इस चुनाव में 13 मई तक किसने कितनी रैलियां कीं और कितना पसीना बहाया..

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
राहुल गांधी ने केरल तो पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्‍तर प्रदेश में बहाया ज्‍यादा पसीना

राहुल Vs मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 अब अपने अंतिम दौर में है. सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग 19 मई को होगी. इसके लिए चुनाव प्रचार 17 मई को शाम 5 बजे समाप्‍त हो जाएंगे. अबकी बार किसी सरकार बनेगी, यह पिछले 6 चरणों के चुनाव में मतदाता तय कर चुके हैं. बीजेपी का चेहरा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी. दोनों नेताओं ने मतदाताओं को रिझाने की पूरी कोशिश की. आइए देखें कि इस चुनाव में 13 मई तक किसने कितनी रैलियां कीं और कितना पसीना बहाया..

Advertisment

20 मार्च से 13 मई तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 127 रैलियां कीं और इसके लिए 1,21,247 KM की चुनावी यात्रा की वहीं राहुल गांधी ने 101 रैलियां कीं और 1,16,232 जमीन नापी.

यूपी और बंगाल के भरोसे बीजेपी

अगर रैलियों की बात करें तो बीजेपी का पूरा फोकस यूपी और पश्‍चिम बंगाल पर है. पिछले लोकसभा चुनावों में यूपी की 80 में 71 सीटों पर अकेले बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. तब बसपा और सपा दोनों अलग-अलग लड़ रही थी. इस बार समीकरण अलग है. इस बार मुकाबला बीएसपी-सपा-रालेद गठबंधन से है. बीजेपी एक बार फिर मोदी मैजिक के सहारे है. शायद यही वजह है कि पीएम ने उत्‍तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा 26 रैलियां की हैं.

अभी 14 मई से 17 मई तक की रैलियों का विवरण इसमें शामिल नहीं है. बीजेपी को दूसरी बड़ी उम्‍मीद पश्‍चिम बंगाल से है. यूपी में अगर गठबंधन से बीजेपी को ज्‍यादा नुकसान होता है तो वह पश्‍चिम बंगाल से पूरा करना चाहती है. इसके लिए पीएम मोदी ने ममता बनर्जी के गढ़ में जमकर पसीना बहाया. यूपी के बाद मोदी ने सबसे ज्‍यादा 13 रैलियों के जरिए हवा का रुख बीजेपी की तरफ मोड़ने की कोशिश की है.

नरेंद्र मोदीराहुल गांधी
राज्‍यचुनावी यात्रारैलीचुनावी यात्रारैली
उत्‍तर प्रदेश11,4262637189
हरियाणा57438916
पश्‍चिम बंगाल13,499135,2663
राजस्‍थान5,31287,11510

केरल और मध्‍य प्रदेश में राहुल ने बहाया ज्‍यादा पसीना

इस लोकसभा चुनाव के जरिए कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा चुकी है. इसके लिए राहुल गांधी को राजस्‍थान, केरल और मध्‍य प्रदेश से ज्‍यादा उम्‍मीद है. शायद इसीलिए केरल में राहुल ने मोदी की तुलना में चार गुनी रैलियां कर चुके हैं. वहीं मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में भी कांग्रेस अध्‍यक्ष ने जमकर पसीना बहाया है.

                      नरेंद्र मोदी         राहुल गांधी
राज्‍यचुनावी यात्रारैलीचुनावी यात्रारैली
आंध्र प्रदेश66922,0692
तेलंगाना2,52923,3313
कर्नाटक5,364714,6288
केरल8,779216,5478
गोवा2,808100
तमिलनाडु5,514310,9875
ओडिशा9,53482,2732

PM narendra modi rally Rahul Gandhi Rally lok sabha election 2019
Advertisment