/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/ExitPoll-up-47.jpg)
लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्ता हासिल करने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा उत्तर प्रदेश नजर आ रहा था. सपा-बसपा-रालोद गठबंधन का प्रभाव प्रदेश की 32 सीटों पर साफ नजर आ रहा था. इन सीटों पर लोकसभा चुनाव 2014 में तीनों दलों के मिले वोट, बीजेपी के वोट से ज्यादा थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी में बीजेपी की राह बेहद मुश्किल है, लेकिन अधिकतर चैनलों के Exit Poll में बीजेपी उतना नुकसान नहीं मिलता दिख रहा जितने की आशंका थी.
उत्तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से इस बार बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को औसतन 52 सीटें मिलतीं दिख रहीं हैं. 7 न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल को देखकर तो यही लगता है. रविवार को आए एग्जिट पोल से गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. उसे औसतन 28 से 32 सीट मिलती दिख रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और सहयोगी अपना दल ने मिलकर 73 सीटें जीती थीं. वहीं सपा को 5 और बीएसपी को कोई सीट नहीं मिली थी.
यह भी पढ़ेंः चंद्रबाबू नायडू ने खारिज किया Exit Poll, कहा- आंध्र प्रदेश में TDP की और केंद्र में गैर-बीजेपी की सरकार बनेगी
News Nation Exit Poll में बीजेपी+ और महागठबंधन को 38 से 40 सीटें मिल रही हैं. एग्जिट पोल में कांग्रेस 'वोट कटवा' की भूमिका में ही नजर आ रही है. इस बार भी कांग्रेस पार्टी सिर्फ 2 से 3 सीटों पर ही सिमट रही है. बीजेपी+ के वोट प्रतिशत में भी गिरावट आई है. इस बार बीजेपी+ की लोकप्रियता 43.6 फीसदी से घटकर 41 पर पहुंच गई है. जबकि महागठबंधन को 42 फीसदी लोगों ने चुना है. अगर कांग्रेस की बात करें तो इस पार्टी के वोट शेयर में 2.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछली बार जहां कांग्रेस का वोट प्रतिशत 7.5 फीसदी था, वो इस बार बढ़कर 11 फीसदी हो गया है.
उप्र : 80 सीटें | भाजपा+ | सपा+बसपा+रालोद | कांग्रेस |
एबीपी न्यूज | 33 | 45 | 2 |
इंडिया टुडे-एक्सिस | 62-68 | 10-16 | 1-2 |
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट | 37 | 40 | 2 |
टाइम्स नाऊ-वीएमआर | 58 | 20 | 2 |
रिपब्लिक-सी-वोटर | 38 | 40 | 2 |
न्यूज 18-आईपीएसओएस | 60-62 | 17-19 | 1-2 |
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य | 65 | 13 | 2 |
2014 का चुनाव परिणाम | 73 | 5 (सपा) | 2 |
उत्तर प्रदेश में बीजेपी और अपना दल ने पिछली बार 80 में से 73 सीटें जीती थीं. इस बार एग्जिट पोल्स में उसे न्यूनतम 22 और अधिकतम 68 सीटें दी गई हैं. वहीं, किसी भी एग्जिट पोल में बंगाल में बीजेपी को 10 से कम सीटें नहीं दी गई हैं. बीजेपी ओडिशा में नवीन पटनायक के गढ़ में सेंध लगा सकती है. वहीं, बिहार में एनडीए 2014 का प्रदर्शन कायम रख सकता है.