polls of exit poll: पीएम नरेंद्र मोदी के कद आगे बौना साबित हुआ गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्‍ता हासिल करने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा उत्‍तर प्रदेश नजर आ रहा था.

लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्‍ता हासिल करने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा उत्‍तर प्रदेश नजर आ रहा था.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
polls of exit poll: पीएम नरेंद्र मोदी के कद आगे बौना साबित हुआ गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी को दोबारा सत्‍ता हासिल करने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा उत्‍तर प्रदेश नजर आ रहा था. सपा-बसपा-रालोद गठबंधन का प्रभाव प्रदेश की 32 सीटों पर साफ नजर आ रहा था. इन सीटों पर लोकसभा चुनाव 2014 में तीनों दलों के मिले वोट, बीजेपी के वोट से ज्‍यादा थे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी में बीजेपी की राह बेहद मुश्‍किल है, लेकिन अधिकतर चैनलों के Exit Poll में बीजेपी उतना नुकसान नहीं मिलता दिख रहा जितने की आशंका थी.

Advertisment

उत्‍तर प्रदेश की कुल 80 सीटों में से इस बार बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को औसतन 52 सीटें मिलतीं दिख रहीं हैं. 7 न्‍यूज चैनलों के एग्‍जिट पोल को देखकर तो यही लगता है. रविवार को आए एग्‍जिट पोल से गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. उसे औसतन 28 से 32 सीट मिलती दिख रही है. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और सहयोगी अपना दल ने मिलकर 73 सीटें जीती थीं. वहीं सपा को 5 और बीएसपी को कोई सीट नहीं मिली थी.

यह भी पढ़ेंः चंद्रबाबू नायडू ने खारिज किया Exit Poll, कहा- आंध्र प्रदेश में TDP की और केंद्र में गैर-बीजेपी की सरकार बनेगी

News Nation Exit Poll में बीजेपी+ और महागठबंधन को 38 से 40 सीटें मिल रही हैं. एग्‍जिट पोल में कांग्रेस 'वोट कटवा' की भूमिका में ही नजर आ रही है. इस बार भी कांग्रेस पार्टी सिर्फ 2 से 3 सीटों पर ही सिमट रही है. बीजेपी+ के वोट प्रतिशत में भी गिरावट आई है. इस बार बीजेपी+ की लोकप्रियता 43.6 फीसदी से घटकर 41 पर पहुंच गई है. जबकि महागठबंधन को 42 फीसदी लोगों ने चुना है. अगर कांग्रेस की बात करें तो इस पार्टी के वोट शेयर में 2.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछली बार जहां कांग्रेस का वोट प्रतिशत 7.5 फीसदी था, वो इस बार बढ़कर 11 फीसदी हो गया है.

उप्र : 80 सीटेंभाजपा+सपा+बसपा+रालोदकांग्रेस
एबीपी न्यूज33452
इंडिया टुडे-एक्सिस62-6810-161-2
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट37402
टाइम्स नाऊ-वीएमआर58202
रिपब्लिक-सी-वोटर38402
न्यूज 18-आईपीएसओएस60-6217-191-2
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य65132
2014 का चुनाव परिणाम735 (सपा)2


उत्तर प्रदेश में बीजेपी और अपना दल ने पिछली बार 80 में से 73 सीटें जीती थीं. इस बार एग्जिट पोल्स में उसे न्यूनतम 22 और अधिकतम 68 सीटें दी गई हैं. वहीं, किसी भी एग्जिट पोल में बंगाल में बीजेपी को 10 से कम सीटें नहीं दी गई हैं. बीजेपी ओडिशा में नवीन पटनायक के गढ़ में सेंध लगा सकती है. वहीं,  बिहार में एनडीए 2014 का प्रदर्शन कायम रख सकता है.

congress BSP SP next prime minister Polls of Exit Polls Next Prime Minister Modi Exit Polls 2019 gathbandhan polls of Up Exit Polls polls of Exit Poll lok sabha election 2019 Next Prime Minister In India Narendra Modi Next Prime Minister
Advertisment