Polls of Exit Polls: सभी न्‍यूज चैनलों का एग्‍जिट पोल एक साथ यहां पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (exit poll results 2019) में इस बार एनडीए को लगभग सभी न्‍यूज चैनलों ने 300 से ज्‍यादा सीटें दी हैं.

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (exit poll results 2019) में इस बार एनडीए को लगभग सभी न्‍यूज चैनलों ने 300 से ज्‍यादा सीटें दी हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Polls of Exit Polls: सभी न्‍यूज चैनलों का एग्‍जिट पोल एक साथ यहां पढ़ें

एक बार फिर मोदी सरकार

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों से पहले एग्‍जिट पोल (exit poll results 2019) में इस बार एनडीए को लगभग सभी न्‍यूज चैनलों ने 300 से ज्‍यादा सीटें दी हैं. नौ चैनलों के सर्वे में से 6 ने 300 से अधिक सीटें एनडीए को दी हैं. एक चैनल को छोड़ सभी के सर्वे में एनडीए को बहुमत दिख रहा है.

Advertisment

टाइम्स नाउ+BMR: एनडीए को 306 सीटें 

टाइम्स नाउ+BMR के एग्‍जिट पोल में सबसे ज्‍यादा सीटें एनडीए को दे रही है. टाइम्स नाउ+BMR के अनुसार एनडीए को 306 सीटें दे रही है जो पिछले साल के नतीजे से 30 सीट कम है. वहीं यूपीए को 132 और अन्‍य को 104 सीटें दी हैं.

उप्र : कुल 80 सीटेंभाजपा+सपा+बसपा+रालोदकांग्रेस
एबीपी न्यूज33452
इंडिया टुडे-एक्सिस62-6810-161-2
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट37402
टाइम्स नाऊ-वीएमआर58202
रिपब्लिक-सी-वोटर38402
न्यूज 18-आईपीएसओएस60-6217-191-2
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य65132
2014 के नतीजे735 (सपा)2
बंगाल : कुल 42 सीटेंभाजपातृणमूलअन्य
रिपब्लिक-जन की बात18-2613-21--
रिपब्लिक-सी वोटर11292
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट14262
न्यूज नेशन10-1226-281-2
इंडिया टुडे-एक्सिस19-2319-220-1
2014 के नतीजे2346

न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य: 340 सीटें एनडीए को 

वहीं पिछली बार की तरह एक बार फिर न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य ने 340 सीटें एनडीए को दे रहा है. बता दें पिछली बार इस चैनल ने इतनी ही सीटें दीं थी और सारे चैनलों के अनुमान को धता बताते हुए इसका सर्वे सही साबित हुआ था.

न्‍यूज नेशन: एनडीए को 282-290 सीटें

इस बार न्‍यूज नेशन के Exit Poll में भी एक बार फिर मोदी सरकार बनती दिख रही है. Exit Poll के मुताबिक एनडीए को 282-290, यूपीए को 118-126 और अन्‍य के खाते में 104 सीटें जाती नजर आ रही हैं.

रिपब्‍लिक+CVoter: एनडीए को 287 सीटें

रिपब्‍लिक+CVoter के सर्वे में एनडीए को 287, यूपीए को 128 और अन्‍य को 113 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. यानी एक बार फिर एनडीए बहुमत के साथ केंद्र की सत्‍ता पर काबिज होगी.

इंडिया टुडे+CICERO: NDA को 325-365 सीटः  अगर इंडिया टुडे का सर्वे सही साबित हुआ तो यूपीए के लिए सबसे शर्मनाक हार होगी. इंडिया टुडे ने न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य के सर्वे को भी पीछे छोड़ते हुए एनडीए को 325-365 सीट दे रहा है. इसके एग्‍जिट पोल के मुताबिक यूपीए को 72 से 106 सीट पर सिमट रही है वहीं अन्‍य को 148 सीटें मिलती देख रहीं हैं.
एग्जिट पोल: आम चुनाव 2019
न्यूज चैनलबीजेपी+ (NDA)कांग्रेस+ (UPA)अन्य
टाइम्स नाउ+BMR306132104
न्‍यूज नेशन282-290118-126130-138
रिपब्‍लिक+CVoter287128113
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य340 9597
इंडिया टुडे+CICERO339-36572-10689-111
एबीपी न्यूज+नीलसन267127148
न्यू‍ज 18-IPSOS33682124
इंडिया टीवी+CNX30012094 और SP_BSP गठबंधन (28)
रिपब्‍लिक+मन की बात305124113
बिहार : कुल 40 सीटेंभाजपा+
राजद-कांग्रेस-रालोसपा
इंडिया टुडे-एक्सिस38-400-2
इंडिया न्यूज-पोलस्ट्रेट328
रिपब्लिक-जन की बात28-318-11
टाइम्स नाऊ-वीएमआर3010
न्यूज 24-टुडेज चाणक्य328
एबीपी346

पिछली बार का एग्‍जिट पोल

एग्जिट पोल: आम चुनाव 2014
न्यूज चैनलबीजेपी+ (NDA)कांग्रेस+ (UPA)अन्य
टाइम्स नाउ+ORG249148146
इंडिया टुडे+CICERO261-283110-120150-162
एबीपी न्यूज+नीलसन28197165
सीएनएन-आईबीएन+CSDS270-28292-102159-181
इंडिया टीवी+CVoter289101153
न्यूज 24+ टुडेज चाणक्य340 ± 1470 ± 9133 ± 11
नतीजे33659148


2014 का चुनाव परिणाम

कुल सीटें: 543 बहुमत: 272
पार्टीसीटेंवोट शेयर
बीजेपी+33639%
कांग्रेस+6023%
एआईएडीएमके373%
तृणमूल344%
बीजद202%
अन्य5629%
 उत्‍तर प्रदेश कुल सीटें 80
पार्टीसीटेंवोट शेयर
बीजेपी+7344%
सपा522%
कांग्रेस+27.50%
बसपा019%
अन्य05%
राजस्‍थान कुल सीटें: 25
पार्टीसीटेंवोट शेयर
बीजेपी2556%
कांग्रेस031%
अन्य013%
पंजाब की कुल सीटें 13
पार्टीसीटेंवोट शेयर %
शिअद426.4
आप424.5
कांग्रेस333.2
बीजेपी28.8

Source : DRIGRAJ MADHESHIA

lok sabha chunav 2019 General Election 2019 Lok Sabha Elections 2019 elctions 2019 result dates election results 2019 lok sabha election result date बजरंगी भाईजान 2 Elections 2019 वर्ल्ड कप 2019
Advertisment