लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 17 राज्यों (15 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश) के 116 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद छिट-पुट हिंसा की घटनाओं की खबरें छन-छन कर आ रहीं हैं छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमारेखा के पास बलराम पुर में नक्सलियों ने आईईडी का विस्फोट कर दिया. इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आईं हैं. यहां मुर्शिदाबाद में टीएमसी काउंसिलर के पति पर हमला हो गया था जिसमें टीएमसी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए हैं चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि टीएमसी काउंसलर के पति पर दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी खूब हिंसा हुई थी. मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले ही हिंसा हो गई. टीएमसी का आरोप है कि हमले के पीछे सीपीएम और कांग्रेस का हाथ है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि दूसरे चरण के मतदान के दिन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के अरशा थाना क्षेत्र स्थित सेनाबाना गांव में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य की लाश एक पेड़ से लटकी पाई गई थी. मृतक की पहचान 22 वर्षीय शिशुपाल साहिस के रूप में हुई है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि मृतक भाजपा कार्यकर्ता शिशुपाल साहिस बीजेपी युवा मोर्चा का सदस्य था. उसके पिता भाजपा शासित शिरकाबाद ग्राम पंचायत के उपप्रधान हैं. इसके अलावा भी कई जगहों पर छिट-पुट हिंसा हुई थी.