झारखंड और छत्तीसगढ़ बार्डर पर नक्सलियों ने किया IED का विस्फोट

छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमारेखा के पास बलराम पुर में नक्सलियों ने IED का विस्फोट कर दिया. इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
झारखंड और छत्तीसगढ़ बार्डर पर नक्सलियों ने किया IED का विस्फोट

File Pic

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 17 राज्यों (15 राज्य और 2 केंद्रशासित प्रदेश) के 116 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद छिट-पुट हिंसा की घटनाओं की खबरें छन-छन कर आ रहीं हैं छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमारेखा के पास बलराम पुर में नक्सलियों ने आईईडी का विस्फोट कर दिया. इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisment

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू होने से पहले पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबरें आईं हैं. यहां मुर्शिदाबाद में टीएमसी काउंसिलर के पति पर हमला हो गया था जिसमें टीएमसी के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए हैं चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि टीएमसी काउंसलर के पति पर दूसरे दलों के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के मतदान के दौरान भी खूब हिंसा हुई थी. मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले ही हिंसा हो गई. टीएमसी का आरोप है कि हमले के पीछे सीपीएम और कांग्रेस का हाथ है. घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बता दें कि दूसरे चरण के मतदान के दिन पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के अरशा थाना क्षेत्र स्थित सेनाबाना गांव में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य की लाश एक पेड़ से लटकी पाई गई थी. मृतक की पहचान 22 वर्षीय शिशुपाल साहिस के रूप में हुई है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि मृतक भाजपा कार्यकर्ता शिशुपाल साहिस बीजेपी युवा मोर्चा का सदस्य था. उसके पिता भाजपा शासित शिरकाबाद ग्राम पंचायत के उपप्रधान हैं. इसके अलावा भी कई जगहों पर छिट-पुट हिंसा हुई थी.

balrampur Naxal Attack Lok Sabha Election 2019 Bandarchua Naxals triggered IED IED Blast
      
Advertisment