लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान जारी है. इस चरण में 59 सीटों पर 979 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस फेज में उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, मध्यप्रदेश और बिहार की 8-8 सीटें, दिल्ली की सभी 7 सीट और झारखंड की चार सीटों पर मतदान किया जाएगा. इस चरण में कुल 10.17 करोड़ मतदाता हैं जो कि 979 कैंडिडेट्स की किस्मत का फैसला कर रहे हैं. आइए देखें सभी प्रत्याशियों की संपत्ति, शिक्षा से लेकर सबकुछ..
साभार एडीआर
Source : DRIGRAJ MADHESHIA