Delhi Chunav: दिल्ली में विधानसभा चुवाव का चुनावी बिगुल बज चुका है. चाहे आम आदमी पार्टी हो या बीजेपी सभी ने एडी-चोटी की ताकत वोटर्स को रिझाने में झोंक दी है. बीजेपी इन दिनों टिकट मंथन में लगी है. सूत्रों का दावा है कि कुछ ही दिनों में बीजेपी प्रत्याशियों की सूची घोषित कर देगी. लेकिन इसी बीच दिल्ली के एक विधानसभा चर्चा का विषय बनी है.पूर्वी दिल्ली की घोंडा विधानसभा सीट पर टिकट अब लगभग तय माना जा रहा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक शाहदरा उत्तरी के जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता की दावेदारी इस पर सबसे मजबूत है. यही नहीं उन्हें जन समर्थन भी काफी मिल रहा है.
वर्तमान में हैं चेयरमैन
प्रमोद गुप्ता फिलहाल यमुना विहार वार्ड 232 से पार्षद हैं. उनका दावा है कि उन्होंने अपने क्षेत्र में जमकर विकास कार्य कराए हैं. घोंडा सीट पर असली मुद्दा बिजली-पानी की नियमित आपूर्ति का रहा है, जिसे पार्षद रहते हुए प्रमोद गुप्ता ने जमकर उठाया है. उन्हें साल 2017 में शाहदरा उत्तरी जोन चेयरमैन बनाया गया था, जिसके बाद उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ जन सुनवाई को भी प्राथमिकता दी है. बतौर जोन चेयरमैन प्रमोद गुप्ता ने क्षेत्र में ‘स्वच्छ वार्ड, स्वस्थ वार्ड’ के नारे के साथ स्वच्छता अभियान चलाने के साथ ही जल निकासी व्यवस्था में सुधार का मुद्दा भी खूब उठाया है.
चहुंमुखी विकास का दावा
जानकारी के मुताबिक प्रमोद गुप्ता पार्षद रहते हुए नियमित सफाई व्यवस्था लागू कराने, युवाओं-बच्चों लिए पार्क-मैदानों का विकास कराने के काम को अपने दावे का आधार मानते हैं. यही नहीं उनका तो यहां तक दावा है कि क्षेत्र के हर गली-मोहल्ले तक पक्की सड़क पहुंचाना, पूरे विधानसभा क्षेत्र में नियमित सफाई व्यवस्था लागू कराना, नए बोरवेल और पानी के टैंकरों की बदौलत पानी की समस्या दूर करना और प्राथमिक विद्यालयों व स्वास्थ्य केंद्रों की हालत सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगा. अब देखना ये है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार किसे अपना जनसमर्थन देती है.