समाजवादी पार्टी में चल रहे कलह को लेकर सपा सुप्रिमो मुलायम ने कहा है कि वो इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पार्टी नहीं टूटेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अमर सिंह और शिवपाल यादव पार्टी के नेता हैं और उनका पार्टी से अलग होने का सवाल ही नहीं उठता।
मुलायम ने कहा वो शिवपाल और अमर के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकते और पार्टी में जो आलोचना सह सकते हैं, वही रह सकते हैं। 2003 में अमर सिंह के सहयोग से ही सरकार बनने की बात कही साथ ही कहा कई लोग अमर सिंह के चरणों की धूल भी नहीं हैं। उन्होंने अमर सिंह को भाई समान बताया।
और पढ़े: मुलायम ने किया अमर सिंह का बचाव, कहा- वो भाई समान हैं
मुलायम ने युवाओं को अपने साथ बताते हुए कहा कि 'नौजवान अभी मेरे साथ खड़े हैं'। उन्होंने कहा कमज़ोरी दूर करने की बजाय हमलोग लड़ने लगे। पार्टी को खड़ा करने के लिए वो जेल जाने से भी पीछे नहीं हटे, पार्टी के विकास के लिए उन्होंने लाठियां खाईं।
कौमी एकता दल के मुख़्तार अंसारी के परिवार को सम्मानित बताया।
और पढ़े: अपने भावुक भाषण में अखिलेश ने लगाया अमर सिंह पर साजिश का आरोप
उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि पार्टी सदस्यों को लोहियाजी के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए।
सपा सुप्रीमों ने कहा प्रधानमंत्री बन सकते थे पर उन्होंने समझौता नहीं किया।
Source : Neews State bureau