हरियाणा की सबसे छोटी जीत, महज 602 वोटों से जीते गोपाल कांडा का बड़ा ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के अब तक प्राप्‍त नतीजों में सबसे कम वोटों से हार-जीत का फैसला सिरसा सीट हुआ पर हुआ है.

हरियाणा विधानसभा चुनाव के अब तक प्राप्‍त नतीजों में सबसे कम वोटों से हार-जीत का फैसला सिरसा सीट हुआ पर हुआ है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
हरियाणा की सबसे छोटी जीत, महज 602 वोटों से जीते गोपाल कांडा का बड़ा ऐलान

गोपाल कांडा( Photo Credit : फाइल)

हरियाणा विधानसभा चुनाव के अब तक प्राप्‍त नतीजों में सबसे कम वोटों से हार-जीत का फैसला सिरसा सीट हुआ पर हुआ है. यहां हरियाणा लोकहित पार्टी के नेता गोपाल कांडा ने अपने निकटतम प्रतद्वंद्वी निर्दलीय गोकुल सेतिया को महज 602 वोटों से हराने में सफल रहे. यहां बीजेपी तीसरे नंबर पर रही. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोपाल कांडा बीजेपी को सपोर्ट कर रह हैं. यानी बीजेपी अब जेजेपी के बजाय निर्दलीय विधायकों पर नजर बना चुकी है. 

Advertisment
क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामकुल मत% मत
1प्रदीप रातुसरीयाभारतीय जनता पार्टी3014221.24
2सरदार फूल चंदबहुजन समाज पार्टी7870.55
3होशियारी लाल
इंडियन नेशनल कांग्रेस
101117.13
4अशोक लाम्बासर्व हित पार्टी5480.39
5गोपाल काण्डा
हरियाणा लोकहित पार्टी
4491531.65
6राजेन्द्र गनेरीवाला
जननायक जनता पार्टी
47323.33
7विरेन्द्र कुमारआम आदमी पार्टी8680.61
8गुरमीत सिंहनिर्दलीय5140.36
9गोकुल सेतियानिर्दलीय4431331.23
10जयवीर सिंहनिर्दलीय3690.26
11प्रदीप कुमारनिर्दलीय2020.14
12बन्सी लालनिर्दलीय5210.37
13भारत सन्नी सिंहनिर्दलीय5760.41
14मनी रामनिर्दलीय15471.09
15मुकेश पंडितनिर्दलीय1860.13
16राजबालानिर्दलीय6090.43
17सुशील कुमारनिर्दलीय2910.21
18हरनेक सिंह कम्बोजनिर्दलीय950.07
19NOTAइनमें से कोई नहीं5790.41

वहीं थानेसर सीट पर बीजेपी के सुभाष सुधा ने कांग्रेस के अशोक कुमार अरोड़ा को 842 वोटों से शिकस्‍त दी. यहां तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रवीण चौधरी रहे.

क्रम संख्याअभ्यर्थीदल का नामकुल मत% मत
1अशोक कुमार अरोड़ाइंडियन नेशनल कांग्रेस5491742.38
2कलावतीइंडियन नेशनल लोक दल7340.57
3नवीन कुमारबहुजन समाज पार्टी15191.17
4सुभाष सुधाभारतीय जनता पार्टी5575943.03
5अमरदीप कौरजय महा भारत पार्टी1890.15
6कन्हैया लोटपीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)1080.08
7एमपी कौशिकनवनिर्माण पार्टी1230.09
8योगेश कुमारजननायक जनता पार्टी20121.55
9कामरेड राज कुमार सारसासोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट)1350.1
10राज रानीभारतीय शक्ति चेतना पार्टी830.06
11सुमित हिन्दुस्तानीआम आदमी पार्टी3270.25
12करनैल सिंहनिर्दलीय3290.25
13खुशी रामनिर्दलीय3300.25
14चन्द्र भाननिर्दलीय1180.09
15प्रवीण चौधरीनिर्दलीय119399.21
16NOTAइनमें से कोई नहीं9510.73
Total129573

Source : Drigraj Madheshia

Advertisment