logo-image

क्या हरियाणा में टूटेगा वोटिंग का पिछला रिकॉर्ड

हरियाणा में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लम्बी लाइनें लगी हुई हैं. मतदाता सुबह से ही लाइन में लग कर मजबूत लोकतंत्र के लिए योगदान दे रहे हैं. इस बार मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने काफी तैयारी की है. महीने भर से लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में 76 फीसद से अधिक वोटिंग हुई थी.

Updated on: 21 Oct 2019, 01:45 PM

करनाल:

हरियाणा में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लम्बी लाइनें लगी हुई हैं. मतदाता सुबह से ही लाइन में लग कर मजबूत लोकतंत्र के लिए योगदान दे रहे हैं. इस बार मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन ने काफी तैयारी की है. महीने भर से लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में 76 फीसद से अधिक वोटिंग हुई थी. इस बार इस आंकड़े को पार करना चुनौती बना हुआ है. सुबह 9 बजे तक हरियाणा में 8.73 फीसद वोटिंग हुई. मतदान केंद्रों पर लगी लम्बी लाइन को देखकर प्रशासन को इस बार अच्छी वोटिंग को आसार लगे हैं.

विधानसभा चुनाव में लगातार बढ़ रहा चुनाव फीसद

2014 76.6
2009 72.3
2005 71.9
2000 69.0
1996 70.5

यह भी पढ़ेंः Assembly Polls 2019: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से की वोट डालने की अपील

1.83 करोड़ मतदाता
हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 83 लाख 90 हजार 525 मतदाता हैं. इनमें 98 लाख 78 हजार 42 पुरुष मतदाता और 85 लाख 12 हजार 231 महिला मतदाता हैं. साथ ही, 1 लाख 7 हजार 955 सर्विस वोटर और 252 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. राज्य में कुल 19578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 19425 नियमित और 153 सहायक मतदान केंद्र हैं. शहरी क्षेत्र में 5741 और ग्रामीण क्षेत्र में 13837 मतदान केंद्र हैं.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की नागपुर दक्षिण-पश्चिम तो हरियाणा की करनाल सीट पर रहेगी सभी की नजर

चुनावी मैदान में 1169 प्रत्याशी
हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों के लिए 1169 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. यह संख्या पिछली बार से 182 कम हैं. 2014 के विधानसभा में 1351 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था. भाजपा, कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. लेकिन जननायक जनता पार्टी (जजपा) ने 89 उम्मीदवार मैदान में हैं. उनके एक उम्मीदवार ने अपना समर्थन वापस ले लिया था. वहीं इनेलो, अकाली दल के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है.

यह भी पढ़ेंः Haryana Assembly Polls Live Updates: सीएम खट्टर साइकिल से पोलिंग बूथ पहुंचे, डाला वोट

हॉट सीटें

करनाल: इस सीट से भाजपा ने सीएम मनोहर लाल खट्टर चुनाव मैदान में हैं. यहां उनका मुकबला कांग्रेस के त्रिलोचन सिंह से हैं.
उचाना कलां: यहां से राज्यसभा सांसद बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनका मुकाबला जजपा नेता दुष्यंत चौटाला से हैं.
गढ़ी-किलोई-सांपला: यहां से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकाबला भाजपा के सतीश नांदल से है.
कैथल: यहां से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरेजवाला चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला भाजपा के लीलीराम से हैं.