राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर रैलियों के साथ-साथ सियासी बयानबाजियां भी जोरों पर है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम सदन में अपने कामों को क्यों नहीं गिनाते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम जैसलमेर में बोल रहे हैं, जंगल में मोर नाचा किसने देखा. टेलीविजन पर विज्ञापनों की लिस्ट में पहले स्थान पर रहने वाली बीजेपी के रिपोर्ट का हवाला देते हुए आजाद ने कहा कि यह टेलीविजन और अखबार वाली सरकार है.
उन्होंने जयपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का जो भी प्रधानमंत्री विदेश जाता है वह अपने दौरे की चर्चा दोनों सदनों में करता है. लेकिन पीएम मोदी नहीं बोलते हैं.
उन्होंने बीजेपी पर धर्म और जातिगत राजनीति करने का आरोप लगाया. आजाद ने कहा, 'कांग्रेस के लिए सभी जातियां, धर्म एक हैं. जो पिछड़े वर्ग हैं, उनका ज्यादा ध्यान रखा जाना चाहिए. एक वर्ग तो उनकी डिक्शनरी में है ही नही है.'
गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'वसुंधरा राजे महिलाओं की सुरक्षा करने में असफल हुई हैं. पीएम मोदी तो पूरी तरह फेल हुए हैं. यहां (राजस्थान) महिला अत्याचार 37 प्रतिशत बढ़ गया. महिलाओं के खिलाफ 1,32,686 अपराध हुए हैं.'
और पढ़ें : राजस्थान: पीएम मोदी ने राहुल पर ली चुटकी, कहा- किसानी समझाने वाले को मूंग-मसूर का भेद भी नहीं पता
उन्होंने कहा कि मोदी साहब 1 करोड़ 25 लाख गरीब आवास बनाने के लिए बात करते थे लेकिन सिर्फ 52 लाख बने. पीएम बनने पर कोई आपत्ति नहीं है मगर झूठ बोलने से आपत्ति है. 7 मेडिकल कॉलेज कांग्रेस सरकार ने दिए लेकिन सीएम ने सिर्फ एक ही दिया है.
बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को एक चरण में होने वाले हैं. इसी साल अजमेर और अलवर लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद बीजेपी को कड़ी टक्कर मिल रही है. उपचुनाव वाली सभी सीटें बीजेपी नेताओं के कब्जे वाली थी. कांग्रेस पूरी आस में है कि वह सत्ता में वापस आ जाएगी.
और पढ़ें : राजस्थान चुनाव: अशोक गहलोत ने कहा, गुंडागर्दी से नहीं जीतेगी बीजेपी, वसुंधरा ने जनता को दिया धोखा
राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा में 2013 में बीजेपी 163 सीटों पर चुनाव जीती थी. जबकि कांग्रेस के पास महज़ 25 सीटें ही बची थीं. इसके अलावा अन्य को 7 सीट, बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) को 2 सीट और एनपीईपी (नेशनल पीपल्स पार्टी) को 1 सीट, एनयूजेडपी (नेशनल यूनियनिस्ट जमींदार पार्टी) को 2 सीटों पर जीत मिली थी.
Source : News Nation Bureau