/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/10/Lal-Thanhawla-67.jpg)
Lal Thanhawla
ललथनहवला का जन्म 6 मई 1942 को हुआ था. भारतीय राज्य मिजोरम में वह वर्तमान मुख्यमंत्री हैं. इनके नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 2008 के मिजोरम के विधानसभा चुनावों में जबरदस्त विजय दर्ज की थी. 1967 में ललथनहवला ने कांग्रेस का दामन थामा. इसके तुरंत बाद ही उन्हें मिजो ज़िला कांग्रेस समिति का सचिव नियुक्त किया गया. वे 1973 में मिजोरम प्रदेश कांग्रेस समिति के पहले अध्यक्ष चुने गए. साल 1978 में ललथनहवला पहली बार मिजोरम विधानसभा पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष बने. 1984 में एक बार फिर जनता ने उन्हें विधानसभा पहुंचाया और इस बार वे मिजोरम के मुख्यमंत्री बने. 1987 में विधानसभा पहुंचे और विपक्ष के नेता बने. 1989 में फिर से मुख्यमंत्री का पद संभाला. 1993 में तीसरी बार मिजोरम के मुख्यमंत्री बने. 2003 में लाल थनहवला नेता प्रतिपक्ष बने. 2008 में चौथी बार थनहवला सीएम बने और फिर 2013 में भी उन्होंने अपनी बादशाहत कायम रखी और पांचवीं बार मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठे.
Source : News Nation Bureau