जब चुनावी जनसभा में अमित शाह बोले- मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को झारखंड के चतरा में आयोजित जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को कम भीड़ के लिए जहां टोका, वहीं उन्होंने जीत का फॉर्मूला भी बताया.

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को झारखंड के चतरा में आयोजित जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को कम भीड़ के लिए जहां टोका, वहीं उन्होंने जीत का फॉर्मूला भी बताया.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
BJP जनवरी के पहले हफ्ते में कर सकती है दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी का ऐलान: सूत्र

जब चुनावी जनसभा में अमित शाह बोले- मैं भी बनिया हूं, बेवकूफ मत बनाओ( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को झारखंड के चतरा में आयोजित जनसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं को कम भीड़ के लिए जहां टोका, वहीं उन्होंने जीत का फॉर्मूला भी बताया. अमित शाह ने रैली में आए लोगों से 25-25 लोगों को फोन कर कमल पर वोट डालने के लिए अपील करने को कहा. चतरा में आयोजित सभा में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, 'इतनी भीड़ से चुनाव कैसे जीत पाएंगे. आप मुझे बेवकूफ मत बनाओ, मैं भी बनिया हूं. गणित मुझे भी आता है. यहां से घर जाकर 25-25 लोगों को फोन करें और . को वोट देने की अपील करें.'

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बना रोजगार और व्यापार

दरअसल बीजेपी अध्यक्ष 25-25 लोगों के जरिए कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए व्यापक जनसंपर्क की नसीहत दे रहे थे. अमित शाह पार्टी की कई बैठकों में पदाधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों से संपर्क करने का सुझाव देते रहे हैं. शाह ने रैली में कांग्रेस और झामुमो के साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मैं हेमंत सोरेन से पूछना चाहता हूं. जब झारखंड को अलग राज्य बनाने की बात की जा रही थी, तब कांग्रेस ने क्या कदम उठाए थे. कांग्रेस ने उसे लटकाए रखा. वह . के अटल जी थे, जिन्होंने झारखंड को अलग राज्य बनने का सौभाग्य दिया.'

अमित शाह ने आगे कहा, 'उनका कहना है कि अनुच्छेद 370 के रद्द होने और राम मंदिर से झारखंड का कोई लेना-देना नहीं है. राहुल को उन लोगों की आवाज सुननी चाहिए, जो अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ ही अयोध्या में मंदिर का निर्माण चाहते थे. कांग्रेस राम मंदिर से जुड़े मामले में देरी कराना चाहती थी, लेकिन यह मोदी सरकार थी, जिसने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई सुनिश्चित कराई.'

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: अमित शाह बोले- मोदी जी ने एक जाति देखी है वो है गरीबी, लेकिन विपक्षी दल सिर्फ...

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी शासन के दौरान झारखंड से नक्सलियों का सफाया कर दिया गया है. शाह ने कहा, 'नक्सलियों को जमीन के 20 फुट नीचे दफना दिया गया है. बीते पांच सालों में केंद्र और राज्य में . शासन के दौरान नक्सलियों का सफाया हो चुका है. पहले लोग घर से बाहर कदम रखने में डरते थे और अब लोग आधी रात में बारात लेकर जाते हैं.'

यह वीडियो देखेंः 

BJP amit shah Jharkhand Elections Elections 2019
Advertisment