/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/22/tmcleader-97.jpg)
West Bengal elections 2021( Photo Credit : फोटो-ANI)
आज यानि कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections 2021) के दूसरे चरण के लिए वोटिंग हुई. इसी बीच टीएमसी (TMC) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि आज सीएम ने बूथ से जुड़ी कुछ विशिष्ट घटनाओं का उल्लेख किया हैं. हम इस पर इस पर विचार करते हुए अपना अगला कदम उठाएंगे. हम नंदीग्राम या पश्चिम बंगाल जीतने के लिए ऐसा नहीं करना चाहते हैं , लेकिन लोकतंत्र को बनाए रखने के लिए हमें ऐसा करना जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि हम जानते हैं कि नंदीग्राम और पश्चिम बंगाल जीतेंगे. हम जीत रहे हैं लेकिन फिर भी हम चुनाव आयोग के पास जाने पर विचार कर सकते हैं. हम कुछ बूथों का ध्यान में रखते हुए ऐसा कर रहे हैं.
We know we'll win both (Nandigram & West Bengal). Even though we may win, we may still consider going to the Election Commission. We are considering it for a few booths: Derek O Brien, TMC (2/2) pic.twitter.com/sSGnZOOuqz
— ANI (@ANI) April 1, 2021
Source : News Nation Bureau