logo-image

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021: टीएमसी ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, यहां देखिए पूरी लिस्ट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) : ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली टीएमसी ने 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

Updated on: 05 Mar 2021, 04:40 PM

highlights

  • टीएमसी ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
  • 291 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान, 3 छोड़ीं
  • CM ममता बनर्जी नंदीग्राम से लड़ेंगी चुनाव

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के नेतृत्व वाली टीएमसी ने 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. टीएमसी ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. इन तीनों सीटों को सहयोगी दलों के लिए छोड़ दिया गया है. टीएमसी (TMC) ने 42 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. एससी (अनुसूचित जाति) वर्ग से 79 और एसटी (अनुसूचित जनजाति) वर्ग के 17 उम्मीदवारों मैदान में उतारा है. 51 महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया है. 

यह भी पढ़ें : टीएमसी कैंडिडेट लिस्ट : कटा 27 विधायकों का टिकट, अमित मित्रा भी नहीं लड़ेंगे चुनाव 

टीएमसी की लिस्ट में 27 मौजूदा विधायकों को जगह नहीं दी गई है. इसके बदले नए उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है. हाल ही में टीएमसी में शामिल हुए स्पोर्ट्समैन और फिल्मी हस्तियों को भी पार्टी ने टिकट दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार भवानीपुर से नहीं, बल्कि नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. भवानीपुर सीट से शोभनदेब चटर्जी को उम्मीदवार घोषित किया गया है. क्रिकेटर मनोज तिवारी को हावड़ा के शिबपुर से टिकट दिया गया है. जबकि अभिनेत्री सायंतिका को बांकुरा से उम्मीदवार बनाया गया है.

टीएमसी उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहां देखिए:-

यह भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद सीट : टीएमसी को अभी तक नहीं मिली है यहां जीत, इस बार कौन जनता करेगी तय 

यह भी पढ़ें : नाबाग्राम सीट : ये क्षेत्र माकपा का मजबूत गढ़, क्या इस बार बच पाएगा किला?

यह भी पढ़ें : खारग्राम सीट : दो बार से कांग्रेस को जीत, इस बार कौन तय करेगी जनता

यह भी पढ़ें : बुरवान सीट: कांग्रेस के पास हैट्रिक का मौका, क्या मिल पाएगी जीत?

यह भी पढ़ें : कांडी सीट: कांग्रेस का मजबूत गढ़ है ये क्षेत्र, इस बार किला बचाना बड़ी चुनौती 

यह भी पढ़ें : भरतपुर सीट: अभी कांग्रेस का कब्जा, इस बार कौन तय करेगी जनता?

यह भी पढ़ें : रेजीनगर सीट : 10 साल में 3 बार हुए यहां चुनाव, अब तक कांग्रेस को जीत

यह भी पढ़ें : बेलदंगा सीट : कांग्रेस के पास फिर हैट्रिक का मौका, इस बार चुनौती बड़ी

यह भी पढ़ें : बहरामपुर सीट : ये कांग्रेस का मजबूत गढ़, इस बार चुनाव जीतने की चुनौती 

यह भी पढ़ें : हरीहरपारा सीट: पिछले चुनाव में टीएमसी को मिली जीत, इस बार कौन तय करेगी जनता

यह भी पढ़ें : नाओडा सीट: कांग्रेस को उसके मजबूत गढ़ में TMC ने उपचुनाव में दी थी मात

यह भी पढ़ें : डोमकल सीट: लेफ्ट का मजबूत गढ़ है ये क्षेत्र, कई दशकों से है यहां कब्जा 

यह भी पढ़ें : जलांगी सीट: ये क्षेत्र लेफ्ट का मजबूत गढ़, क्या इस बार बच पाएगा किला?

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. राज्य में कुल 8 चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में 27 मार्च, दूसरे चरण में 1 अप्रैल, तीसरे चरण में 6 अप्रैल, चौथे चरण में 10 अप्रैल, पांचवें चरण में 17 अप्रैल, छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 अप्रैल और अंतिम चरण में 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. मतगणना 2 मई को होगी.