logo-image

West Bengal Election: अंतिम चरण में 35 सीटों पर वोटिंग आज सुबह 7 बजे से

आज 4 जिलों की 35 सीटों पर मतदान होगा. जिन जिलों में मतदान होगा उनमें मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं. इसी दिन वैष्णनगर और कूचबिहार जिले के सीतलकुची के 126 नंबर बूथ पर भी मतदान होगा.

Updated on: 28 Apr 2021, 11:54 PM

highlights

  • आखिरी चरण में 4 जिलों की 35 सीटों पर मतदान होगा
  • अंतिम चरण में 84,77,728 मतदाता डालेंगे वोट
  • केंद्रीय बल के जवानों की 753 कंपनी तैनाती की गईं

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आठवें और आखिरी चरण में 35 सीटों पर आज (गुरुवार) 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है. पिछले 7चरण में टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला रहा है. तो वहीं 8वें चरण में टीएमसी (TMC) और कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन (Congress-Left Alliance) के बीच काटें की टक्कर होती नजर आ रही है. यहां कांग्रेस (Congress) और टीएमसी (TMC) दोनों पार्टियों का सारा दारोमदार मुस्लिम मतदाताओं (Muslim Voters) पर टिका है. आखिरी चरण में जिन 4 जिलों की 35 सीटों पर मतदान होगा उनमें मालदा की 6, बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और कोलकाता नॉर्थ की 7 सीट शामिल हैं. इसी दिन वैष्णनगर और कूचबिहार जिले के सीतलकुची के 126 नंबर बूथ पर भी मतदान होगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर EC का बड़ा फैसला, उम्मीदवारों और एजेंटों के लिए कोविड रिपोर्ट अनिवार्य

84,77,728 मतदाता डालेंगे वोट

8वें और अंतिम चरण के लिए कुल  84 लाख 77 हजार 728 मतदाता अपने मताधिकार प्रयोग करेंगें. इसमें 43 लाख 55 हजार 835 पुरुष मतदाता हैं, तो 41 लाख 21 हजार 735 महिला मतदाता हैं. तो वहीं 158 ट्रांसजेंडर मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. आठवें चरण में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 11860 है. इनमें बीरभूम में 3908, मालदा में 2073, मुर्शिदाबाद में 3796 और कोलकाता उत्तर में 2083 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

अंतिम चरण के VIP उम्मीदवार

मुर्शिदाबाद के जलांगी विधानसभा से TMC प्रत्याशी और फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री मिनिस्टर अब्दुल रज़्ज़ाक का मुकाबला बीजेपी के चन्दन मंडल और सीपीएम के सैफुल इस्लाम मोल्ला से है. कोलकाता के मानिकतला विधानसभा से उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पंडे का मुकाबला बीजेपी के कल्याण चौबे और सीपीएम की रूपा बागची से है. बीरभूम जिले के रामपुरहाट विधानसभा से कृषिमंत्री आशीष बनर्जी का मुकाबला बीजेपी के सुभाशीष चौधरी और सीपीएम के संजीब बर्मन से है.

ये भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच चुनाव आयोग ने पार्टियों के 'विजय मार्च' पर लगाई रोक

मतदान को लेकर प्रशासन सतर्क

मतदान के दौरान चुनाव आयोग ने कुल 753 कंपनी केंद्रीय बल के जवानों की तैनाती की घोषणा की है. इनमें 641 कंपनियों का इस्तेमाल मतदान के लिए किया जाएगा. चुनाव आयोग की निगाहें बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिले पर खास तौर पर रहेगी. चुनाव आयोग ने बीरभूम जिले के टीएमसी के नेता अनुब्रत मंडल को नजरबंद करने की घोषणा कर दी है.

बीरभूम में सर्वाधिक केंद्रीय बल के जवान की होगी तैनाती

चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि बीरभूम में 224 कंपनी, मालदा में 110 कंपनी, मुर्शिदाबाद में 212 कंपनी और कोलकाता में 95 कंपनी केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जाएंगे. 

318 कंपनी केंद्रीय बल की हो गई है वापसी

बंगाल में मतदान शुरू होने के पहले कुल 1011 कंपनी केंद्रीय बल की तैनाती की गई थी, लेकिन चूंकि सात चरण के मतदान समाप्त हो गए हैं. अब आठवें चरण में 753 कंपनी केंद्रीय बल का इस्तेमाल किया जाएगा. जबकि 318 कंपनी केंद्रीय बल को छोड़ दिया गया है.