/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/26/devendra-fadanvis-76.jpg)
देवेंद्र फडणवीस( Photo Credit : ट्वीटर)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार शिवसेना लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी द्वारा किए गए 50-50 के वादे पर अपना दावा कर रही है. बीजेपी कार्यकर्ताओँ को संबोधित करते हुए सीएम फडणवीस ने शनिवार को शिवसेना को जवाब दिया. सीएम फडणवीस ने कहा कि, 'महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हम राज्य के सबसे बड़े गठबंधन दल के रूप में उभरे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में हम अगले पांच सालों तक गठबंधन की एक स्थिर सरकार देंगे.'
Maharashtra CM Devendra Fadnavis: We have emerged as the largest party in the alliance in the state. We will give a stable govt of 'Yuti' (alliance) for the next 5 years in the leadership of Bharatiya Janata Party (BJP). #Maharashtrapic.twitter.com/GXsLmiMYQO
— ANI (@ANI) October 26, 2019
इस दौरान सीएम फडणवीस का मुंबई के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने जमकर स्वागत किया. सांसद गोपाल शेट्टी ने सीएम फडणवीस को मुख्यमंत्री रिलीफ फंड के लिए चेक दिया. सीएम फडणवीस ने जनता और अपने नवनिर्वाचित विधायकों को दीपावली की बधाई दी और कहा कि आप लोगों के प्रयासों के दम पर ही यह महाजनादेश हमें मिला है. जनता में मुंबई में परिवर्तन के लिए हमें यह पुरस्कार दिया है. यदि हम पिछले चुनाव से इस बार के चुनाव की तुलना करें तो हमारा स्ट्राइक रेट पिछली बार के मुकाबले इस बार ज्यादा बेहतर है. दीपावली के बाद विधायक दल का नेता चुना जाएगा और आज मैं आप सभी को निमंत्रण देता हूं.
Source : शैलेंद्र कुमार सिंह