logo-image

UP Polls: यूपी में सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग हुई खत्म

कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में 2017 में बीजेपी ने अपने सहयोगी अपना दल (4) और एसबीएसपी (3) के साथ 29 सीटें जीतकर अपनी पैठ बनाई. बसपा को छह और समाजवादी पार्टी को 11 सीटें मिली थीं.

Updated on: 07 Mar 2022, 06:07 PM

लखनऊ:

पूर्वांचल की कुल 54 विधानसभा सीटों पर सात मार्च को मतदान हो रहा है, जबकि सभी चरणों की मतगणना 10 मार्च को होगी. अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान होना है उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र हैं. इस चरण में सात मंत्रियों समेत भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों के नेताओं का कद भी दांव पर लगा हुआ है. इस चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे, जिसमें 11 अनुसूचित जाति के आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 2.06 करोड़ मतदाता शामिल हैं.

यह अंतिम दौर भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों के छोटे जाति-आधारित दलों के साथ गठजोड़ की भी परीक्षा होगी. बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल), निषाद पार्टी और अखिलेश यादव के नए दोस्त अपना दल (के), ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) और अन्य समर्थक ताबड़तोड़ रैली कर हवा बनाते रहे हैं. कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में 2017 में बीजेपी ने अपने सहयोगी अपना दल (4) और एसबीएसपी (3) के साथ 29 सीटें जीतकर अपनी पैठ बनाई. बसपा को छह और समाजवादी पार्टी को 11 सीटें मिली थीं.

शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी मतदान दर्ज किया 

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी मतदान दर्ज किया है. उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण मे पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. अंतिम चरण में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

वाराणसी में शाम पांच बजे तक विधानसभा चुनाव मतदान प्रतिशत 

वाराणसी : 5:00pm तक विधानसभा चुनाव मतदान प्रतिशत 


384 पिण्डरा  53.4%


385 अजगरा  52.1%


386 शिवपुर  55.7%


387 रोहनिया  52.6%


388 वाराणसी उत्तरी  52.8%


 389 वाराणसी दक्षिणी  53.2


 390 वाराणसी कैण्ट  48.5%


 391 सेवापुरी  55.3%


जनपद का कुल प्रतिशत 52.79%


5:00 बजे तक जनपद आजमगढ़ का वोटिंग प्रतिशत 52.34%


गाजीपुर में 5:00 PM तक विधानसभा मतदान प्रतिशत


373 जखनिया-  58.9%


374 सैदपुर-    56.2 %


375 सदर-       51.21  %


376 जंगीपुर- 52.45%


377 जहुराबाद- 54.2 %


378 मोहम्मदाबाद-  51 %


379 जमानिया-  51.3 %


जनपद का कुल प्रतिशत- 53.67 %


चंदौली 


5:00 बजे - तक मतदान प्रतिशत - 


380 मुगलसराय -57%


381 सकलडीहा - 57.5% 


382 सैयदराजा -58.5% 


383 चकिया ( सु.) -65.15 % 


जनपद - 59.59%

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

1 बजे तक चंदौली में पड़े सबसे ज्यादा वोट, तो वाराणसी में कम

उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के मतदान के लिए वोटिंग जारी है. शुरुआती चार घंटों के बाद अब मतदान में तेजी आ रही है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 9 जनपदों में 31.51 फीसदी वोच पड़ चुके थे. 38.43 फीसदी वोटिंग के साथ चंदौली में सबसे आगे रहा, तो 33.62 फीसदी के साथ वाराणसी सबसे पीछे रहा. 


calenderIcon 12:50 (IST)
shareIcon

दक्षिण वाराणसी में बीजेपी को कोई चुनौती नहींः नीलकंठ

योगी सरकार में मंत्री नीलकंठ तिवारी ने दावा किया है कि लोग सिर्फ औऱ सिर्फ भारतीय जनता पार्टी को वोट कर रहे हैं. वाराणसी दक्षिण में चुनौती के रूप में दूर-दूर तक कहीं कोई नहीं है. सूबे में योगी सरकार ही बनेगी.


calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

11 बजे तक मऊ में सबसे ज्यादा तो गाजीपुर में सबसे कम वोटिंग

शुरुआती चार घंटों में उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के मतदान के लिए रफ्तार सुस्त नजर आ रही है. सुबह 11 बजे तक 54 विधानसभा सीटों रर महज 21.55 फीसदी मतदान ही हुआ था. मऊ में 24.74 की दर से सबसे अधिक वोटिंग हुई थी, तो गाजीपुर में 19.35 फीसदी की दर से सबसे कम मतदान हुआ था. 


calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

वाराणसी में 11 बजे तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत 

384 पिण्डरा  22.2%
385 अजगरा 23.5%
386 शिवपुर  21.9%
387 रोहनिया 21.9%
388 वाराणसी उत्तरी 21.21%
389 वाराणसी दक्षिणी 17.36%
390 वाराणसी कैण्ट 18.5%
391 सेवापुरी 23.06%


जनपद का कुल प्रतिशत 21.19%

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

मिर्जापुर की 5 सीटों पर मिलेगी जीतः अनुप्रिया पटेल

उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण के मतदान में सुबह वोटिंग की रफ्तार थोड़ी कम रही. हालांकि सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने सुबह-सवेरे वोट डालने से गुरेज नहीं किया. बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने भी मिर्जापुर में वोट डाला. उन्होंने कहा कि एनडीए सभी पांच सीटों पर जीत दर्ज करने जा रही है. 


calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

कांग्रेस को बहुमत मिलना तयः अजय राय

वाराणसी के कांग्रेस नेता अजय राय ने वोट डालने के बाद अव्यवस्थाओं का रोना रोया. उन्होंने कहा कि पहले की तरह अब लंबी-लंबी कतारें देखने को नहीं मिल रही. स्थानीय अधिकारियों ने मतदान को लेकर प्रभावी व्यवस्था नहीं की है. लोगों को धूप में कतारों में खड़े होने पड़ रहा है. यही नहीं तमाम कारणों से लोगों में उत्साह नहीं दिख रहा है. ऐसे में कांग्रेस को बहुमत मिलना तय है.


calenderIcon 09:30 (IST)
shareIcon

वाराणसी में दो घंटे में पड़े इतने फीसद वोट

वाराणसी में सुबह 9 बजे तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत  


384 पिण्डरा  9.15%
385 अजगरा 9.5%
386 शिवपुर  10.82%
387 रोहनिया 8.85%
388 वाराणसी उत्तरी 8.45%
389 वाराणसी दक्षिणी 7.12%
390 वाराणसी कैण्ट 7.5%
391 सेवापुरी 10.08%


जनपद का कुल प्रतिशत 8.93%

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

अजगरा में ईवीएम खराब होने से वोटिंग नहीं हो सकी शुरू

अजगरा विधानसभा के रामसिंहपुर गांव में पंचायत भवन पर ईवीएम मशीन में खराबी होने के चलते अभी तक मतदान प्रारंभ नहीं हुआ है. इसके अलावा वाराणसी, आजमगढ़ और सोनभद्र में EVM खराब, वोटिंग बाधित होने की खबर है. 


 

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

बहनजी ने ट्वीट कर की बीएसपी को जिताने की अपील

calenderIcon 08:29 (IST)
shareIcon

सर्वजन हिताय सरकार के लिए बीएसपी को वोट करेंः मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सातवें चरण में 54 विधानसभा सीटों पर लोगों से भारी मतदान की अपील की है. सोमवार सुबह ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि वोट की ताकत से वादाखिलाफी और छलावा देने वाली ताकतों को परास्त कर बीएसपी सरकार बनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि सर्वजन हिताय की सरकार बनाने के लिए बीएसपी ही एकमात्र विकल्प है. 

calenderIcon 07:47 (IST)
shareIcon

बीजेपी 350प्लस सीटें जीत बनाएगी सूबे में सरकारः रवींद्र जायसवाल

योगी सरकार में मंत्री रवींद्र जायसवाल ने भी मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद ही वोट डाला. वाराणसी उत्तर से लड़ रहे रवींद्र जायसवाल ने दावा किया कि बीजेपी 350 से अधिक सीटें जीत रही है और सूबे में फिर से योगी सरकार ही आएगी. 


calenderIcon 07:15 (IST)
shareIcon

आजमगढ़ में सुबह से ही लगी लंबी साइन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है. आजमगढ़ में सुबह से ही मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. नरौली के उच्च प्रथामिक विद्यालय में मतदाताओं की सुबह से ही लंबी कतारें लग गईं.


calenderIcon 07:14 (IST)
shareIcon

बीजेपी के लिए गढ़ बचाने की चुनौती

भाजपा अपने गढ़ को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी 2012 के विधानसभा चुनावों में जीते गए निर्वाचन क्षेत्रों को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रही है. साथ ही यूपी विधानसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण दोनों पक्षों के सहयोगियों के लिए एक परीक्षा होगी. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में अनुप्रिया पटेल से लेकर सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में ओम प्रकाश राजभर जैसे नेता शामिल हैं. इस चुनाव में भाजपा ने पार्टी के चुनाव चिह्न् पर 54 सीटों में से 48 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि उसके सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी ने 3-3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव चिह्न् पर 45 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसके सहयोगी एसबीएसपी ने सात उम्मीदवार और अपना दल (के) ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 

calenderIcon 07:13 (IST)
shareIcon

इनकी साख है दांव पर 

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने जौनपुर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जो मल्हानी सीट से अपने लंबे समय के सहयोगी स्वर्गीय पारसनाथ यादव के बेटे लकी यादव के लिए समर्थन में आया. मुलायम सिंह ने इससे पहले मैनपुरी की करहल सीट पर अपने बेटे और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए प्रचार किया था. इस चरण के प्रमुख प्रतियोगियों में यूपी के मंत्री नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, गिरीश यादव और राम शंकर सिंह पटेल शामिल हैं. योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान भी मऊ के घोसी से चुनाव लड़ रहे हैं. एसबीएसपी अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद), धनंजय सिंह (मल्हानी-जौनपुर) जेडी (यू) के उम्मीदवार के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से राजनेता बने मुख्तार अंसारी अंतिम चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं.