महाराष्‍ट्र के पीएम हैं देवेंद्र फड़नवीस, उल्‍हासनगर विधानसभा से बीजेपी उम्‍मीदवार का सामान्‍य ज्ञान, देखें Video

उल्‍हासनगर विधानसभा (Ulhasnagar Assembly Seat) सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार कुमार आयलानी का सामान्‍य ज्ञान सुनकर सिर पीट लेंगे आप

उल्‍हासनगर विधानसभा (Ulhasnagar Assembly Seat) सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार कुमार आयलानी का सामान्‍य ज्ञान सुनकर सिर पीट लेंगे आप

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
महाराष्‍ट्र के पीएम हैं देवेंद्र फड़नवीस, उल्‍हासनगर विधानसभा से बीजेपी उम्‍मीदवार का सामान्‍य ज्ञान, देखें Video

बीजेपी उम्‍मीदवार कुमार आयलानी( Photo Credit : न्‍यूज स्‍टेट)

दुनिया में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भले ही डंका बज रहा हो, देश के बच्‍चे-बच्‍चे को और किसी का नाम भले ही नहीं मालूम पर वह मोदी को जरूर जानता है. किसी भी बच्‍चे से पूछ कर देखिए कि मोदी कौन हैं? वह तपाक से बोलेगा, भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) . यही नहीं वह इतना भी बता देगा कि वो पहले चाय बेचते थे. लेकिन महाराष्‍ट्र (Maharashtra) की उल्‍हासनगर विधानसभा (Ulhasnagar Assembly Seat) सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार कुमार आयलानी को नहीं पता कि देश का प्रधानमंत्री (Prime Minister) कौन है. टिकट मिलने की खुशी में वो महाराष्‍ट्र (Maharashtra) के सीएम देवेंद्र फड़नवीस को देश का ' महाराष्‍ट्र (Maharashtra) का पीएम' बता रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः किसके पास सत्‍ता की चाबी, विदर्भ, पश्‍चिम महाराष्‍ट्र या मराठवाड़ा?

बता दें उल्हासनगर के चार बार विधायक रह चुके सुरेश उर्फ पप्पू कालानी को हराकर बीजेपी के कुमार आयलानी 2009 में जीते थे, लेकिन 2014 में मोदी लहर के बावजूद यह सीट कालानी परिवार की ज्योति कालानी ने एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़कर बीजेपी से वापस जीत ली थी. हालांकि जीत सिर्फ 1800 मतों से हुई थी.

उल्‍हासनगर विधानसभा सीट पर पिछले 5 चुनावों का लेखा-जोखा 

विधानसभा चुनावजीतेवोटहारेवोट
2014ज्योति पप्पू कालानी (NCP)43760एलियानी कुमार (BJP)41897
2009कुमार उत्तमचंद एलियानी (BJP)45257कलानी सुरेश (पप्पू) बुधरमल (IND)37719
2004कलानी सुरेश (पप्पू) बुधरमल (RPI(A))77668कुमार उत्तमचंद एलियानी (BJP)55397
1999कलानी सुरेश (पप्पू) बुधरमल (NVPP)63931सीतलदास खूबचंद हरचंदानी (BJP)29618
1995कलानी सुरेश (पप्पू) बुधरमल (IND)90479मीरापुरी टेकचंद थानवास (BJP)35145

Source : शैलेंद्र कुमार सिंह

Ulhasnagar Maharashtra Assembly Elections 2019 Kumar Ailani
Advertisment