राज्यसभा में बीजेपी बहुमत में आई तो पास होगा महिला आरक्षण बिल: वेंकैया नायडू

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि राज्यसभा में अगर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को बहुमत में आती है तो वह विधायिका में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण वाला विधेयक पास कराएगी।

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि राज्यसभा में अगर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को बहुमत में आती है तो वह विधायिका में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण वाला विधेयक पास कराएगी।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
राज्यसभा में बीजेपी बहुमत में आई तो पास होगा महिला आरक्षण बिल: वेंकैया नायडू

वेंकैया नायडू (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि राज्यसभा में अगर बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) को बहुमत में आती है तो वह विधायिका में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण वाला विधेयक पास कराएगी।

Advertisment

नायडू ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे राज्यसभा के समीकरण को बदल कर रख देगा। नायडू ने कहा कि महिलाओं के आरक्षण का मुद्दा पीएम नरेंद्र मोदी के दिल में है। अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं है जब आम सहमति से ये कानून पास हो जाएगा।

और पढ़ें:रेनकोट वाले बयान से बिफरे राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी हंसी का कार्यक्रम पेश करते रहते हैं

इससे पहले बीजेपी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राम मंदिर के मुद्दे को अपने घोषणापत्र में जगह दे चुकी है। राज्यसभा के 245 सदस्यों के सदन में बीजेपी के मात्र 56 सदस्य हैं। इसके अलावा कांग्रेस के राज्यसभा में 60 सदस्य हैं। 11 फरवरी को 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में पहले चरण का विधानसभा 11 फरवरी को होना है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए राज्यसभा की सीटों के लिहाज से अहम है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में अगर बीजेपी को बहुमत मिलता है तो राज्यसभा का समीकरण पूरी तरह से बदल जाएगा। राज्यसभा में फिलहाल बीजेपी अल्पमत में है।

और पढ़ें: PM मोदी का कांग्रेस-सपा गठबंधन पर हमला, कहा एक ने देश तो दूसरे ने यूपी को तबाह कर दिया

HIGHLIGHTS

  • केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा अगर राज्यसभा में बीजेपी बहुमत में आई तो वह महिला आरक्षण बिल पास कराएगी 
  • राज्यसभा के 245 सदस्यों के सदन में बीजेपी के मात्र 56 सदस्य हैं

Source : News State Buraeu

Venkaiah Naidu Womens quota bill
      
Advertisment