logo-image

Bihar Election Result 2020: वाल्मीकि नगर से जेडीयू के रिंकू सिंह ने मारी बाजी

साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 2,93,856 वोटर्स थे. इस सीट पर 62 प्रतिशत वोट हुए थे. इस चुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें 5 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे.

Updated on: 10 Nov 2020, 03:20 PM

वाल्मीकिनगर :

Bihar Election Result 2020: वाल्मीकि नगर से जेडीयू के रिंकू सिंह ने मारी बाजी. बिहार विधान सभा चुनाव का विगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है. सियासी पार्टियों ने अपने-अपने समीकरण सेट करने में चुनावी रणनीति बनाना शुरु कर दिया हैं. इस बार बिहार में 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 नवंबर और सात नवंबर को तीसरे चरण की वोटिंग होगी. इस बार 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. बिहार चुनाव से पहले हम आपको वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के बारे में बताने जा रहे हैं.  

और पढ़ें: Bihar Election 2020: जानें खजौली विधानसभा क्षेत्र के बारें में सबकुछ

 वाल्मीकि नगर  सीट के बारे में -

वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट पर अभी केवल 2 बार ही विधानसभा चुनाव हुए हैं. ये  निर्वाचन क्षेत्र 2008 में अस्तित्व में आया, जिसके बाद परिसीमन आयोग भारत की परिसीमन आयोग 2002 की सिफारिशों के आधार पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों का गठन किया गया .वाल्मीकि नगर विधानसभा सीट बिहार विधानसभा में विधानसभा क्षेत्र के रूप में क्रम संख्या 1 के रूप में दर्ज है. विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र का एक हिस्सा है.  इस निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा (विधान सभा) आते हैं. इसमें वाल्मीकि नगर, रामनगर, नरकटियागंज, बगहा, लौरिया और सिकटा शामिल हैं.

साल 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 2,93,856 वोटर्स थे. इस सीट पर 62 प्रतिशत वोट हुए थे. इस चुनाव में 13 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें 5 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे.   इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह को 33,580 मतों के अंतर से जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस के इरशाद को चुनाव में मात दिया था. धीरेंद्र को कुल वोट का 36.17 फीसदी वोट यानी 66,860 वोट मिले थे. इरशाद को 33,280 वोट मिले थे. 

मतदाताओं की संख्या-

  • मतदाताओं की कुल संख्या- 3.17 लाख
  • पुरुष वोटर- 1.72 लाख 
  • महिला वोटर- 1.45 लाख 
  • ट्रांसजेंडर वोटर- 34