logo-image

वैशाली विधानसभा सीट : डेढ़ दशक से है जदयू का राज

सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड का वैशाली विधानसभा सीट पर हमेशा से प्रभुत्व रहा है. पिछले 15 वर्षों से इस सीट पर JDU जीतती रही है. वैशाली विधानसभा सीट पर बृशिन पटेल ने छह बार अपनी जित दर्ज करवाई है.

Updated on: 07 Nov 2020, 02:01 PM

वैशाली:

सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड का वैशाली विधानसभा सीट पर हमेशा से प्रभुत्व रहा है. पिछले 15 वर्षों से इस सीट पर JDU जीतती रही है. वैशाली विधानसभा सीट पर बृशिन पटेल ने छह बार अपनी जित दर्ज करवाई है.  बृशिन पटेल 2010, अक्टूबर 2005 और फरवरी 2005 में JDU की टिकट पर यहां से जीते थे. उससे पहले  1990 में जनता दल, 1985 में लोकदल और 1980 में जनता पार्टी (सेक्युलर) के टिकट पर भी उन्हें इस सीट से जीत मिली थी.

JDU के इस सीट पर प्रभाव का अंदाजा इसी बात से लग सकता है कि 3 बार JDU के टिकट पर यहां से चुनाव जीतने वाले बृशिन पटेल ने 2015 के विधानसभा चुनाव में HAM के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार झेलनी पड़ी थी. वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में JDU के राज किशोर सिंह ने हिंदुस्तान अवामी मोर्चा (HAM) से चुनाव लड़ रहे बृशिन पटेल को 31,061 वोट से हराया था. साल 2000 में कांग्रेस की वीना शाही यहां से विधायक चुनी गई थीं.

वैशाली विधानसभा सीट पर मतदान दुसरे चरण में होना है. इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर महागठबंधन के प्रत्याशी संजीव सिंह है. वहीं, जेडीयू ने सिद्धार्थ पटेल को उतारा है और एलजेपी  के टिकट पर इस सीट से अजय कुमार कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं. इस सीट पर कुल वोटर 3.11 लाख हैं जिसमे पुरुष वोटर 1.68 लाख हैं वहीँ महिला वोटर 1.43 लाख हैं.  यादव, मुस्लिम और कुर्मी वोटर निर्णायक भूमिका में हैं.