Advertisment

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 200 उम्मीदवार हैं करोड़पति, 91 पर दर्ज है मुकदमा

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के हिसाब से कांग्रेस के कुल 70 उम्मीदवारों में से 51 करोड़पति हैं जबकि बीजेपी के 70 प्रत्याशियों में से 48 करोड़पति हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 200 उम्मीदवार हैं करोड़पति, 91 पर दर्ज है मुकदमा

फोटो कोलाज

Advertisment

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 200 करोड़पति उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है। जबकि 91 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र में बताया है कि उनके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। राज्य में 11 फरवरी को मतदान होने हैं।

एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स (एडीआर) ने सोमवार को एक आंकड़ा जारी किया जिसमें कहा गया है, '637 उम्मीदवारों के विश्लेषण के अनुसार उनमें से 200 (करीब 31 फीसदी) प्रत्याशी करोड़पति हैं।'

एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के हिसाब से कांग्रेस के कुल 70 उम्मीदवारों में से 51 करोड़पति हैं जबकि बीजेपी के 70 प्रत्याशियों में से 48 करोड़पति हैं।

वहीं अत्तराखंड क्रांति दल के 55 उम्मीदवारों में 13, सपा के 20 उम्मीदवारों में चार, और 261 निर्दलीय उम्मीदवारों में 53 ने अपने पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है। करीब 78 उम्मीदवारों ने अपना पैन ब्योरा नहीं जमा किया है।

इसे भी पढ़ेंः बीजेपी ने 33 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

एडीआर के मुताबिक तीन सबसे ज्यादा संपत्ति वाले शीर्ष उम्मीदवारों में बीजेपी के सतपाल महाराज (80 करोड़ रुपए), निर्दलीय मोहन प्रसाद काला (75 करोड़ रुपए) और बीजेपी के शैलेंद्र मोहन सिंघल (35 करोड़ रुपए) हैं। जबकि हरीश रावत के पास छह करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति है।

इसे भी पढ़ेंः हरीश रावत के 9 संकल्प, हर माह 2500 रुपये और डाटा के साथ फ्री स्मार्टफोन देने का किया वादा

रिपोर्ट के अनुसार 91 उम्मीदवारों ने अपने विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज होने की घोषणा की है। 54 का कहना है कि उनके विरुद्ध गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।

इसे भी पढ़ेंः उत्तराखंड कांग्रेस ने 24 बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए निकाला

Source : News Nation Bureau

Criminal Candidate uttarakhand polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment