/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/09/23032019-23loc-45-c-119066936221723-41.jpg)
uttarakhand election colonel ajay kothiyal profile aap 2022( Photo Credit : Twitter)
कर्नल अजय कोठियाल का जुड़ाव राजनीती से है. इससे पहले कर्नल अजय कोठियाल भारतीय सेना में अधिकारी रह चुके हैं. सेना में इनके काम की तारीफ अभी तक की जाती रही है. अपने काम के दम पर कर्नल अजय कोठियाल ने वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र जैसे बड़े मेडलों से इन्हे सम्मानित किया गया. इस बार उत्तराखंड चुनाव में आम आदमी पार्टी की तरफ से कर्नल अजय कोठियाल मुख्यमंत्री के पद के लिए चुनाव लड़ा है.
उत्तराखंड के टिहरी में हुआ था जन्म
कर्नल अजय कोठियाल का जन्म 26 फरवरी 1969 को उत्तराखंड के टिहरी में हुआ था. शुरूआती पढ़ाई देहरादून के स्कूल से की थी. इन्हे हमेशा एक होशियार छात्र की गिनती में गिना गया. पिता सत्यशरण कोठियाल सेना में एक बड़े पद पर रहे हैं. पिताजी ने 1962 की लड़ाई में हिस्सा लिया, उसके बाद सेना में लंबे समय तक अपनी सेवा देते रहे. ऐसे में अजय कोठियाल का शुरूआती समय सेना के साथ ज्यादा निकला.
राजनीतिक जीवन
2013 में सेना से रिटायर्ड होने के बाद कोठियाल ने उत्तराखंड में यूथ फाउंडेशन बनाया. जिसमें युवाओं को सेना की परीक्षा की तैयारी कराई। 2021 अप्रैल में कोठियाल आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए.
निजी जानकारी
जन्म की तारीख और समय: 26 फरवरी 1969
दल: आम आदमी पार्टी
माता-पिता: सुशीला कोठियाल एवं सत्यशरण कोठियाल,
सम्मान
2012 शौर्य चक्र से सम्मानित
2011 विशिष्ट सेवा मेडल
2004 कीर्ति चक्र से सम्मानित
शिक्षा
देहरादून स्कूल
राजनीतिज्ञ, सेवानिवृत्त सेना अधिकारी
क्रिमिनल रिकॉर्ड एक भी नहीं.
Source : News Nation Bureau